{“_id”:”67a9c0da885de721650fbdbd”,”slug”:”family-marched-from-hisar-to-chandigarh-demanding-search-for-their-daughter-two-minors-accompanied-them-2025-02-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”इंसाफ की राह पर परिवार: बेटी की तलाश की मांग को लेकर हिसार से चंडीगढ़ की ओर किया कूच, दो नाबालिग भी हैं साथ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पीड़ित परिवार – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
करीब साढ़े चार महीने पहले लापता हुई बेटी की तलाश की मांग को लेकर पीड़ित परिवार ने सीएम आवास पर धरना देने के लिए चंडीगढ़ कूच शुरू कर दिया है। पीड़ित सुनील सोनी के साथ उनकी पत्नी और दो नाबालिग बेटे भी पैदल जाएंगे।
Trending Videos
पीड़ित पिता सुनील सोनी ने कहा कि चंडीगढ़ पैदल जाएंगे। बरवाला, उकलाना, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेंगे। रास्ते में इन जिलों के विधायकों के कार्यालयों में ज्ञापन देकर गुहार लगाएंगे। अंबाला में बिजली मंत्री अनिल विज के आवास के सामने धरना देंगे। बाद में चंडीगढ़ में सीएम आवास जाएंगे। बिटिया नहीं मिली तो राष्ट्रपति भवन के सामने धरना देकर इच्छा मृत्यु की मांग किया जाएगा।
लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे सुनील सोनी ने बताया कि बेटी 29 सितंबर 2024 को घर से गायब हुई थी। उन्होंने बेटी की तलाश के लिए नवंबर माह में धरना दिया। इसके बाद दिसंबर माह में धरना दिया। 9 जनवरी को सीएम नायब सिंह सैनी हिसार आए तो अधिकारियों ने उनसे नहीं मिलने दिया। उनके आत्मदाह के प्रयास के बाद उनको मिलवाया गया। सीएम नायब सिंह सैनी के कहने पर एसआईटी का गठन किया गया। आज एसआईटी को गठित हुए भी एक महीना हो गया। एक महीने में भी एसआईटी कोई सुराग नहीं लगा सकी। अब हमने चंडीगढ़ में सीएम आवास पर जाकर गुहार लगाने का फैसला लिया है।
[ad_2]
इंसाफ की राह पर परिवार: बेटी की तलाश की मांग को लेकर हिसार से चंडीगढ़ की ओर किया कूच, दो नाबालिग भी हैं साथ