in

‘इंसानियत और ईमान बेच खाया’, शेफाली के निधन के बाद किसपर फूटा सुयेश का गुस्सा? Latest Entertainment News

‘इंसानियत और ईमान बेच खाया’, शेफाली के निधन के बाद किसपर फूटा सुयेश का गुस्सा? Latest Entertainment News

[ad_1]

Suyyash Rai Slams Media: बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से हर कोई सदमे में हैं. एक्ट्रेस ने महज 42 साल की उम्र में आखिरी सांसे ली. वहीं एक्ट्रेस के निधन के बाद हुई मीडिया कवरेज पर पारस छाबड़ा और वरुण धवन समेत कई स्टार्स अपना गुस्सा जाहिर करते दिखे. अब टीवी एक्टर सुयश राय ने भी इसपर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें उन्होंने पैपराजी पर जमकर भड़ास निकाली.

मीडिया पर फूटा सुयश राय का गुस्सा

सुयश राय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट शेयर किया है. इस नोट में एक्टर ने दिल को झकझोर देने वाली बात लिखी. एक्टर ने लिखा, ‘कल जब कभी मैं जाऊ, तो मुझे रहने देना. मुझे मेरे घरवालों को, मुझे प्यार करने वालो को ऐसे ही रहने देना और अगर तुम मुझे प्यार करने वालों में से हो, तो आना जरूर, लेकिन लेकिन कैमरा घर रहने देना.’


इंसानिय और ईमान सब बेच खाया

सुयश ने इस नोट को शेयर कर कैप्शन में भी लंबी चौड़ी बात लिखी. सुयश ने लिखते हैं कि, ‘ इसे मैंने तब लिखा था जब सिद्धार्थ शुक्ला हमें छोड़कर गए थे और मैं सोच रहा था कि मीडिया को एहसास होगा कि उन्होंने उनकी मां और शहनाज के साथ क्या किया है, लेकिन मैं गलत था. हर तरफ वीडियो देख रहा हूं, जहां मीडिया के लोग परिवार के पीछे भाग रहे हैं और उनसे पूछ रहे हैं कि वो कैसा फील कर रहे हैं? सच में? ‘कैसा लग रहा है आपको?’ इंसानियत…ईमान…सब बेच खाया है.आप लोगों को शर्म आनी चाहिए..’


इन सेलेब्स भी शेयर की थी पोस्ट

बता दें कि सुयश से पहले एक्टर वरुण धवन, पारस छाबड़ा, रश्मि देसाई, टीना दत्ता, जान्हवी कपूर और मलाइका अरोड़ा भी मीडिया के ऐसे बर्ताव पर गुस्सा निकाल चुके हैं. बता दें कि शेफाली जरीवाला का निधन शुक्रवार की देर रात कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ था.

ये भी पढ़ें –

ऐश्वर्या राय संग तलाक की खबरों पर पहली बार अभिषेक बच्चन ने तोड़ी चुप्पी, बोले – ‘मैं कुछ क्लियर करूंगा तो..’

 



[ad_2]
‘इंसानियत और ईमान बेच खाया’, शेफाली के निधन के बाद किसपर फूटा सुयेश का गुस्सा?

न्यूयॉर्क मेयर उम्मीदवार ममदानी के हाथ से खाने पर विवाद:  अमेरिकी सांसद बोले- हमारे तौर-तरीके नहीं अपना सकते तो अपने पिछड़े देश चले जाओ Today World News

न्यूयॉर्क मेयर उम्मीदवार ममदानी के हाथ से खाने पर विवाद: अमेरिकी सांसद बोले- हमारे तौर-तरीके नहीं अपना सकते तो अपने पिछड़े देश चले जाओ Today World News

GST के 8 साल पूरे:  पिछले 5 साल में दोगुनी हुई टैक्स वसूली; 2024-25 में हर महीने ₹1.84 लाख करोड़ टैक्स कलेक्शन Business News & Hub

GST के 8 साल पूरे: पिछले 5 साल में दोगुनी हुई टैक्स वसूली; 2024-25 में हर महीने ₹1.84 लाख करोड़ टैक्स कलेक्शन Business News & Hub