[ad_1]
चंडीगढ़ में लॉरेंस के करीबी रहे इंद्रप्रीत सिंह पैरी मर्डर केस में पुलिस ने पहली अरेस्ट हुई है। पुलिस ने खरड़ निवासी राहुल शर्मा मंडेर नगर खरड़ (40 वर्ष) को सेक्टर-24, चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया। आरोप है कि उसने ही हत्या में शामिल आरोपियों को क्रेटा व
.
पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर चार दिन का रिमांड लिया है। पुलिस इससे शूटरों के बारे में जानकारी जुटा रही है। उसके मोबाइल फोन को एनालाइज किया जा रहा है कि पिछले एक महीने में किन-किन लोगों से बातचीत की है। इसके अलावा वह पैरी की हत्या से पहले और बाद में कहां-कहां जाता रहा है।
दरअसल, पैरी की हत्या में शामिल शूटर खरड़ में रुके थे और सीसीटीवी कैमरे में उनकी तस्वीरें कैद हुई थीं। इसी दौरान पुलिस को वहां पर राहुल शर्मा की मौजूदगी का पता चला था, जिसके आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस को उम्मीद है कि इससे हत्या के बाद चंडीगढ़ से पंचकूला के रास्ते फरार हुए शूटरों के ठिकानों का पता लग सकता है।
ऐसे हुई इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी की हत्या…
पीछा कर बरसाईं गोलियां: इधर, पुलिस की जांच में सामने आया है कि पैरी को टिंबर मार्केट की ओर ले जाया गया, जहां तीन बदमाशों ने पैरी की कार का पीछा किया और ताबड़तोड़ करीब पांच गोलियां दागीं, जिसमें एक सीधे छाती में लगी। राहगीरों ने उसे PGI चंडीगढ़ पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इंद्रप्रीत पैरी की छाती में दिख रहा गोली का निशान, इसी से उसकी मौत होने की संभावना जताई जा रही है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले, पंचकूला से कार बरामद की
हत्या के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने मोहाली और पंचकूला से लगती सभी सीमाएं सील कर दी थीं और पूरे शहर में नाकाबंदी के साथ CCTV फुटेज खंगाले। इसी सर्च अभियान में कार में बैठते युवकों की वीडियो मिली। यह कार पंचकूला से बरामद कर ली गई है, जिस पर लुधियाना का नंबर लगा हुआ है। हालांकि इसे फेक माना जा रहा है। अब पुलिस इसमें सवार युवकों की तलाश कर रही है। कार किसके नाम पर दर्ज है, उसका भी पता किया जा रहा है।
पैरी की लॉरेंस–गोल्डी के साथ फोटो सामने आई
इसी बीच पैरी की लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के साथ पुरानी तस्वीरें सामने आई हैं। इस पर पुलिस का कहना है कि फेसबुक पर लॉरेंस गैंग की ओर से मामले की जिम्मेदारी लेने वाली एक पोस्ट सामने आई है। इसके अलावा गोल्डी के नाम से एक ऑडियो भी सामने आया है। यह फेक है या असली है, इसकी जांच पूरी होने के बाद ही कोई पुष्टि की जाएगी।
[ad_2]
इंद्रप्रीत पैरी मर्डर केस में पहली गिरफ्तारी: खरड़ निवासी युवक को चंडीगढ़ पुलिस ने दबोचा, शूटरों को लॉजिस्टिक्स मदद दी – Chandigarh News