in

इंदौर में महिला की मौत, दिल्ली-चेन्नई में केस बढ़े… क्या वापस लौट रहा कोरोना? Health Updates

इंदौर में महिला की मौत, दिल्ली-चेन्नई में केस बढ़े… क्या वापस लौट रहा कोरोना? Health Updates
#

[ad_1]

COVID Cases Rise : देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है. मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में दो नए कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. चेन्नई और दिल्ली में भी कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं. यह वही वायरस है, जिसने साल 2020-21 में दुनियाभर में हाहाकार मचाया था और लाखों लोगों की जान ले ली थी.

#

हालांकि, बीते 2 सालों में मामलों में काफी कमी आई थी और वायरस की नई लहर दिखाई नहीं दे रही थी. अब गर्मियों के मौसम में फिर से कोविड के मामले बढ़ने लगे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये वायरस फिर से वापस आ रहा है या फिर इसका कोई नया स्ट्रेन आ गया है.  आइए जानते हैं इन सवालों के जवाब…

कोविड के मामले क्यों बढ़ रहे हैं.

कोरोना वायरस का मामला पहली बार 2020 में चीन से सामने आया था और तब से यह महामारी भारत और दुनिया भर में फैल गई थी. लाखों मौतों के बाद वैक्सीनेशन और नेचुरल इम्यूनिटी के कारण वायरस कमजोर पड़ता गया. अब फिर मध्यप्रदेश के इंदौर में एक कोविड संक्रमित महिला की मौत ने सबको चौंका दिया है.

एक्सपर्ट्स का क्या कहना है

महामारी एक्सपर्ट्स के अनुसार, कोई भी वायरस कभी पूरी तरह से समाप्त नहीं होता है. यह वायरस (Covid 19 Virus) कभी न कभी फिर से सक्रिय हो सकता है, लेकिन उसका असर पहले जैसा नहीं होता है. उनका कहना है कि मौजूदा स्थिति में फ्लू जैसे लक्षण वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है. कोविड वायरस का टेस्ट होने पर कुछ लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वायरस फिर से खतरा बन गया है. इस मौसम में फ्लू और सांस संबंधी वायरसों के मामलों में इजाफा हो रहा है, जिससे कोविड भी पॉजिटिव मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें : क्या होती है बच्चों को लगाई जाने वाली पेनलेस वैक्सीन, जानें इसके फायदे और नुकसान

क्या कोरोना फिर डरा सकता है

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अब तक कोविड के कई स्ट्रेन अब तक आ चुके हैं, लेकिन डेल्टा को छोड़ दें तो सभी काफी हल्के थे. पिछले सालों में इसका कोई नया वेरिएंट सामने नहीं आया है. अगर नए वेरिएंट के मामलों की पुष्टि होती है तो इस पर सावधानी बरतने की जरूरत होगी, लेकिन फिलहाल अभी घबराने की कोई बात नहीं है. 

कोरोना वायरस के सामान्य लक्षण

बुखार

सूखी खांसी

थकावट

गले में खराश

सांस लेने में दिक्कत

सिरदर्द

स्वाद और गंध का चले जाना

मांसपेशियों में दर्द

नाक बहना या बंद होना

कोरोना के गंभीर लक्षण

सांस लेने में बहुत तकलीफ

#

सीने में लगातार दर्द या दबाव

भ्रम या ज्यादा नींद आना

होंठ या चेहरा नीला पड़ना

कोविड से कैसे बचें

मास्क पहनें, खासकर भीड़भाड़ वाली जगहों पर

साबुन और पानी या सैनेटाइजर से बार-बार हाथ धोएं

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, भीड़ से बचें

बूस्टर डोज लगवाएं

बुखार या लक्षण दिखने पर टेस्ट कराएं

घर या ऑफिस में वेंटिलेशन रखें

अपनी इम्यूनिटी मजबूत रखें

सही खानपान और नींद जरूरी

बीमार महसूस हो तो घर पर रहें

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

यह भी पढ़ें : बार-बार प्यास लगती है? कहीं ये बड़ी बीमारी का अलार्म तो नहीं

 

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

#

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
इंदौर में महिला की मौत, दिल्ली-चेन्नई में केस बढ़े… क्या वापस लौट रहा कोरोना?

#
पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी का बयान, कहा- पाकिस्तान सरकार को आगे आना चाहिए – India TV Hindi Politics & News

पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी का बयान, कहा- पाकिस्तान सरकार को आगे आना चाहिए – India TV Hindi Politics & News

सुपर कप मैच में काली पट्टी बांधकर उतरे बेंगलुरु एफसी और इंटर काशी खिलाड़ी, आतंकी हमले की निंदा की – India TV Hindi Today Sports News

सुपर कप मैच में काली पट्टी बांधकर उतरे बेंगलुरु एफसी और इंटर काशी खिलाड़ी, आतंकी हमले की निंदा की – India TV Hindi Today Sports News