[ad_1]
IPL 2026 सीजन के लिए वेंकटेश अय्यर को बेंगलुरु ने खरीदा है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के मिनी ऑक्शन में इंदौर निवासी ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर पर सभी की नजरें टिकी थीं। उम्मीद थी कि पिछली बार से भी अधिक रकम में कोई टीम उन्हें खरीदेगी, लेकिन नतीजा इसके उलट रहा।
.
वेंकटेश को खरीदार तो मिला, पर इस बार वे सिर्फ 7 करोड़ रुपए में बिके। इससे उन्हें पिछले सीजन की तुलना में 16.75 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इस बार वेंकटेश अय्यर को RCB ने खरीदा है। IPL 2026 के लिए अय्यर का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए था।
इससे पहले IPL 2024 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने अय्यर को 23.75 करोड़ में खरीदा था। अगले सीजन में टीम ने उन्हें रिटेन रखा। पिछले सीजन में वेंकटेश अय्यर ने 11 मैच खेले थे और 142 रन ही बनाए थे।
कोलकाता ने जिन उम्मीदों के साथ उन पर बड़ी बोली लगाई थी, वैसा प्रदर्शन वेंकटेश अय्यर नहीं कर सके, जिसका असर इस बार उनकी कीमत पर साफ नजर आया है। हालांकि, इस बार कोलकाता ने उनको वापस लेने की कोशिश की लेकिन ज्यादा बोली नहीं लगाई।
मध्य प्रदेश के ही रजत पाटीदार, आवेश खान, अरशद खान, अनिकेत वर्मा और माधव वर्मा को उनकी टीमों ने रिटेन किया है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नहीं दिख रहा करिश्मा
वेंकटेश अय्यर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 9 मैचों में सिर्फ 141 रन ही बना सके हैं।
अय्यर का बल्ला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की घरेलू टी-20 लीग सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी लगातार फ्लाप रहा है। वे अब तक खेले गए 9 मैचों में सिर्फ 141 रन ही बना सके हैं। उन्होंने इस दौरान एक अर्धशतक ही लगाया है।
28 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बिहार के खिलाफ उन्होंने नाबाद 55 रन बनाए थे, इसके बाद उनका सर्वोच्च स्कोर 23 रन ही है। वे चार पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं।
गेंदबाजी में भी वेंकटेश खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। उन्होंने केवल 6 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 दिसंबर को पुणे में झारखंड के खिलाफ सुपर लीग मैच में रहा, जहां उन्होंने 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
IPL में पहली बार कोलकाता के बाहर खेलेंगे वेंकटेश IPL में वेंकटेश अय्यर पहली बार कोलकाता के अलावा किसी दूसरी टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2021 में कोलकाता से ही की थी। पहले सीजन में उन्होंने 10 मैचों में 370 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल थे।
अगले सीजन 2022 में उन्होंने 12 मैचों में 182 रन बनाए। 2023 में वेंकटेश ने 14 मैचों में 404 रन जुटाए, जिसमें दो अर्धशतक और एक शतक रहा। 2024 में उन्होंने 15 मैचों में 370 रन बनाकर टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई, इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले थे।
कुल मिलाकर वेंकटेश अय्यर अब तक 62 आईपीएल मैचों में 1468 रन बना चुके हैं, जिनमें एक शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं।
रजत पाटीदार और आवेश खान रिटेन

4 खिलाड़ी रिटेन, पुरानी टीम से ही खेलेंगे उधर, रजत पाटीदार, आवेश खान, अरशद खान, अनिकेत वर्मा और माधव वर्मा अपनी पुरानी टीमों से ही खेलेंगे। रजत पाटीदार को पिछले सीजन में आरसीबी का कप्तान बनाया गया था। उनकी कप्तानी में 18 साल बाद आरसीबी चैंपियन बनी थी।
आवेश को लखनऊ, अरशद को गुजरात, अनिकेत को हैदराबाद और माधव को दिल्ली कैपिटल ने रिटेन किया है।
अक्षत रघुवंशी 2.20 करोड़ में बिके, लखनऊ ने खरीदा अशोकनगर के रहने वाले अक्षत रघुवंशी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2.20 करोड़ रुपए में खरीदा है। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था। अक्षत पर सनराइजर्स हैदराबाद ने भी बोली लगाई, लेकिन बाद में पीछे हट गई।
अक्षत ने एमपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था। इंदौर पिंक पैंथर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 4 मैचों में 239 रन बनाए और टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल रहे। पिछली नीलामी में उन पर बोली नहीं लगी थी।
ये खबर भी पढ़ें…
IPL ऑक्शन-प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा ₹14.20-14.20 करोड़ में बिके

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन IPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें मंगलवार को अबु धाबी में चल रहे मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपए में खरीदा। ग्रीन ने अपने ही देश के मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्हें 2024 में KKR ने ही 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। ऋषभ पंत (27 करोड़) इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। पढे़ं पूरी खबर…
[ad_2]
इंदौर के वेंकटेश इस बार 7 करोड़ में बिके: IPL के पिछले सीजन में कोलकाता ने 23.75 करोड़ में खरीदा था; रजत पाटीदार रिटेन – Indore News
