in

इंडोनेशिया में 3 भारतीयों को मिल सकती है मौत की सजा, जानें पूरा मामला – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : FILE
इंडोनेशिया में भारतीयों को सकती है मौत की सजा (सांकेतिक तस्वीर)

सिंगापुर: इंडोनेशिया में मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में तीन भारतीय नागरिकों को मौत की सजा हो सकती है। एक मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी गई है। आरोपियों पर सिंगापुर के झंडे वाले जहाज से 106 किलोग्राम ‘क्रिस्टल मेथ’ की तस्करी करने का आरोप है। 

तमिलनाडु के रहने वाले हैं तीनों

पुलिस ने बताया कि राजू मुथुकुमारन (38), सेल्वदुरई दिनाकरन (34) और गोविंदसामी विमलकंधन (45) को जुलाई 2024 में इंडोनेशिया के करीमुन जिले के पोंगकर जल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। तीनों तमिलनाडु के निवासी हैं और सिंगापुर के ‘शिपिंग (जहाजरानी)’ उद्योग में कार्यरत थे। 

जहाज से बरामद हुआ मादक पदार्थ

अधिकारियों के अनुसार, इंडोनेशियाई अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर ‘लेजेंड एक्वेरियस कार्गो’ जहाज को रोका था। जांच में इस जहाज से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुआ था। अदालत में सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष ने कहा कि जहाज के कप्तान की गवाही आवश्यक है, लेकिन वह केवल वर्चुअल रूप से पेश हुए जिससे जिरह नहीं हो सकी। 

15 अप्रैल को आ सकता है फैसला

बचाव पक्ष के वकील ने दलील दी कि इतने बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ तस्करी कप्तान की जानकारी के बिना संभव नहीं। अभियोजन पक्ष ने आरोपियों के लिए ‘मौत की सजा’ की मांग की है। इंडोनेशियाई राष्ट्रीय नारकोटिक्स एजेंसी के प्रमुख मार्थिनस हुकॉम ने कहा कि तीनों भारतीय नागरिक ही मादक पदार्थो के मालिक हैं। इस मामले में फैसला 15 अप्रैल को आने की उम्मीद है। (भाषा)

#

यह भी पढ़ें:

मॉस्को कर रहा बड़ी प्लानिंग! आखिर क्यों किम से मिलने उत्तर कोरिया पहुंचे रूस के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी

सुनीता विलियम्स और विल्मोर को नहीं मिलेगा अंतरिक्ष में ज्यादा दिन रहने का ‘ओवरटाइम’ पेमेंट, जानें वजह

Latest World News



[ad_2]
इंडोनेशिया में 3 भारतीयों को मिल सकती है मौत की सजा, जानें पूरा मामला – India TV Hindi

राहा के बाद आएगा क्यूट बेबी? रणबीर कपूर ने दिया हिंट, लोग बोले- आलिया फिर बनेंगी मम्मी – India TV Hindi Latest Entertainment News

राहा के बाद आएगा क्यूट बेबी? रणबीर कपूर ने दिया हिंट, लोग बोले- आलिया फिर बनेंगी मम्मी – India TV Hindi Latest Entertainment News

आधुनिक जीवनशैली के लिए प्राचीन समाधान! पतंजलि आयुर्वेद कैसे रख रहा आपके स्वास्थ्य का ध्यान? Health Updates

आधुनिक जीवनशैली के लिए प्राचीन समाधान! पतंजलि आयुर्वेद कैसे रख रहा आपके स्वास्थ्य का ध्यान? Health Updates