in

इंडोनेशिया में इजरायली जिम्नास्ट के प्रवेश पर रोक: IOC ने खेल संघों को वहां आयोजन न कराने की सलाह ही; ओलिंपिक बोली- बातचीत रुकी Today Sports News

इंडोनेशिया में इजरायली जिम्नास्ट के प्रवेश पर रोक:  IOC ने खेल संघों को वहां आयोजन न कराने की सलाह ही; ओलिंपिक बोली- बातचीत रुकी Today Sports News

[ad_1]

7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (IOC) ने सभी खेल संघों को सलाह दी है कि वे इंडोनेशिया में कोई भी आयोजन न करें। साथ ही इंडोनेशिया के साथ भविष्य में ओलिंपिक खेलों की मेजबानी को लेकर चल रही सभी बातचीत पर रोक लगा दी गई है। IOC ने यह कदम इंडोनेशिया में हो रही वर्ल्ड आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स चैंपियनशिप में इजरायली खिलाड़ियों को प्रवेश देने से इनकार के बाद उठाया गया है।

इजराइली खिलाड़ियों को वीजा देने से किया इनकार इंडोनेशिया में 19 से 25 अक्टूबर तक वर्ल्ड आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इंडोनेशिया ने इजराइली जिम्नास्ट्स को वीजा देने से मना कर दिया था। यह फैसला गाजा में इजराइल के सैन्य अभियान के विरोध में लिया गया। इसके कारण इजराइली खिलाड़ी जकार्ता में शुरू हुई वर्ल्ड आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले सके।

इंडोनेशिया के कानूनी मामलों के वरिष्ठ मंत्री युसरिल इहजा महेंद्रा ने कहा था कि इजराइल की भागीदारी को लेकर सरकार और इस्लामिक धर्मगुरुओं की परिषद ने आपत्ति जताई थी।

इंडोनेशिया के जर्काता में 19 से 25 अक्टूबर तक वर्ल्ड आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।

इंडोनेशिया के जर्काता में 19 से 25 अक्टूबर तक वर्ल्ड आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।

इजराइल से कोई औपचारिक संबंध नहीं इंडोनेशिया के इजराइल से कोई औपचारिक राजनयिक संबंध नहीं है और देश ने गाजा युद्ध में इजराइल की कड़ी आलोचना की है। यहां तक कि इस महीने सीजफायर लागू होने के बाद भी इंडोनेशिया का रुख इजराइल के खिलाफ ही रहा है।

इजराइल जिम्नास्टिक फेडरेशन ने जताया दुख इजरायल जिम्नास्टिक फेडरेशन ने इंडोनेशिया के फैसले को चौंकाने वाला और दुखद बताया है।

IOC ने भविष्य के क्वॉलिफिकेशन नियमों में बदलाव की घोषणा की IOC ने कहा है कि वह अब क्वॉलिफिकेशन इवेंट्स के नियमों में बदलाव करेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर खिलाड़ी, उसकी राष्ट्रीयता चाहे जो हो, किसी भी ओलिंपिक क्वालिफायर में हिस्सा ले सके। साथ ही, IOC ने इंडोनेशियाई ओलिंपिक समिति और इंटरनेशनल जिम्नास्टिक फेडरेशन (FIG) को लॉजेन (स्विट्जरलैंड) स्थित IOC मुख्यालय में एक बैठक के लिए बुलाया है, ताकि इस मुद्दे पर चर्चा की जा सके। बैठक की तारीख फिलहाल तय नहीं की गई है।

जकार्ता में आयोजित किए जा रहे वर्ल्ड आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स चैंपियनशिप में इंडोनेशिया के खिलाड़ियों को वीजा नहीं दिया गया।

जकार्ता में आयोजित किए जा रहे वर्ल्ड आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स चैंपियनशिप में इंडोनेशिया के खिलाड़ियों को वीजा नहीं दिया गया।

2036 ओलिंपिक की मेजबानी की उम्मीद खत्म इंडोनेशिया की 2036 ओलिंपिक मेजबानी की दावेदारी अब लगभग खत्म हो गई है। IOC ने भविष्य में ओलिंपिक खेलों की मेजबानी को लेकर चल रही सभी बातचीत रोक दी है। IOC ने यह भी स्पष्ट किया है कि जब तक इंडोनेशिया लिखित में यह आश्वासन नहीं देता कि भविष्य में किसी भी देश के खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने से नहीं रोका जाएगा, तब तक उस पर विचार नहीं किया जाएगा।

इंडोनेशिया पहले 2036 के समर ओलिंपिक की मेजबानी में रुचि जता चुका था, लेकिन IOC के इस फैसले से उसकी यह उम्मीद लगभग समाप्त हो गई है।

_____________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

बाबर आजम की 10 महीने बाद टी-20 टीम में वापसी:नसीम शाह 11 महीने बाद लौटे; साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम घोषित

पूर्व कप्तान बाबर आजम की करीब 10 महीने बाद पाकिस्तान की टी-20 टीम में वापसी हो गई है। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मैच 13 दिसंबर 2024 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

बाबर के साथ तेज गेंदबाज नसीम शाह की भी लगभग 11 महीने बाद टी-20 टीम में वापसी हुई है। नसीम ने अपना पिछला टी-20 मुकाबला 16 नवंबर 2024 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला था। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
इंडोनेशिया में इजरायली जिम्नास्ट के प्रवेश पर रोक: IOC ने खेल संघों को वहां आयोजन न कराने की सलाह ही; ओलिंपिक बोली- बातचीत रुकी

रेडमी K90 स्मार्टफोन सीरीज आज लॉन्च होगी:  50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा के साथ बोस स्पीकर और 7500mAh की बैटरी मिलेगी Today Tech News

रेडमी K90 स्मार्टफोन सीरीज आज लॉन्च होगी: 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा के साथ बोस स्पीकर और 7500mAh की बैटरी मिलेगी Today Tech News

PAK vs SA second Test: South Africa thrashes Pakistan by 8 wickets to level series Today Sports News

PAK vs SA second Test: South Africa thrashes Pakistan by 8 wickets to level series Today Sports News