in

इंडोनेशिया के पूर्वी टर्नेट द्वीप पर मूसलाधार बारिश से आया सैलाब, 11 लोगों की मौत – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

इंडोनेशिया में बाढ़। - India TV Hindi

Image Source : AP
इंडोनेशिया में बाढ़।

टर्नेट द्वीपः  इंडोनेशिया के पूर्वी टर्नेट द्वीप पर मूसलाधार बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ में रविवार को 11 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर काम कर रहे खोज और बचाव दल ने उत्तरी मालुकु प्रांत के रुआ गांव में 10 शव बरामद किए हैं। द्वीप की खोज और बचाव एजेंसी के एक अधिकारी ब्रैम मद्या टेमारा के अनुसार, टीम एक और शव को निकालने के लिए मशक्कत कर रही है। अचानक आई बाढ़ ने रिहायशी इलाकों को बहा दिया और दर्जनों इमारतें और घर मलबे में दब गए। 

अभी काफी संख्या में विभिन्न जगहों पर लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं, उन सभी को रेस्क्यू किया जा रहा है। इंडोनेशिया में बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए सेना भी लगा दी गई है। 

 (एपी)

 

Latest World News



[ad_2]
इंडोनेशिया के पूर्वी टर्नेट द्वीप पर मूसलाधार बारिश से आया सैलाब, 11 लोगों की मौत – India TV Hindi

रावलपिंडी टेस्ट- पाकिस्तान बांग्लादेश से पहली हारने की कगार पर: दूसरी पारी में 8 विकेट गंवाए, महज 20 रन की बढ़त; रिजवान-शहजाद क्रीज पर Today Sports News

पंजाब में महिलाओं की सुरक्षा को बनेगा कमांड कंट्रोल सेंटर: सी-डैक के साथ किया करार, पब्लिक व्हीकल में लगेंगे पैनिक बटन – Chandigarh News Chandigarh News Updates