in

इंडोनेशिया का माउंट लाकी लाकी ज्वालामुखी फटा: 10 किमी ऊपर तक गई राख, 150 किमी दूर से मशरूम जैसा दिखा; कई फ्लाइट्स रद्द​ Today World News

इंडोनेशिया का माउंट लाकी लाकी ज्वालामुखी फटा:  10 किमी ऊपर तक गई राख, 150 किमी दूर से मशरूम जैसा दिखा; कई फ्लाइट्स रद्द​ Today World News

[ad_1]

जकार्ता3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडोनेशिया के माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी में मौजूद ज्वालामुखी में बुधवार को एक बार फिर जोरदार विस्फोट हुआ। इससे भारी मात्रा में धुआं और राख का गुबार उठा।

मंगलवार शाम से बुधवार दोपहर तक कई विस्फोट हुए। मंगलवार दोपहर हुए एक बड़े विस्फोट में राख और धुएं का गुबार 10 किमी की ऊंचाई तक पहुंच गया।

यह देखने में मशरूम जैसा लग रहा था। इसे 150 किमी दूर तक देखा जा सकता था।

इस विस्फोट के चलते गांवों से लोगों को निकाला गया और कई फ्लाइटें रद्द करनी पड़ीं। इनमें फेमस टूरिस्ट स्पॉट बाली के लिए आने-जाने वाली उड़ानें भी शामिल हैं।

ज्वालामुखी विस्फोट की तस्वीरें….

विस्फोट की राख लोगों के घरों की छतों पर पहुंच रही है। लोग घरों को राख से बचाने के लिए ढक रहे हैं।

विस्फोट की राख लोगों के घरों की छतों पर पहुंच रही है। लोग घरों को राख से बचाने के लिए ढक रहे हैं।

घर की छत पर जमी राख को साफ करता हुए एक इंडोनेशियाई युवक।

घर की छत पर जमी राख को साफ करता हुए एक इंडोनेशियाई युवक।

तस्वीर ज्वालामुखी के धुएं के गुबार के साथ अपनी फोटो खिंचाते युवक की है।

तस्वीर ज्वालामुखी के धुएं के गुबार के साथ अपनी फोटो खिंचाते युवक की है।

हाई लेवल वॉर्निंग जारी की गई

विस्फोट की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने सबसे हाई लेवल वॉर्निंग जारी की गई है। ज्वालामुखी से 8 किमी दूर तक के इलाके को खतरनाक क्षेत्र घोषित किया गया है।

इस इलाके में राख और छोटे पत्थर गिर रहे हैं। राख और मलबा खतरनाक क्षेत्र से बाहर के गावों तक भी गिरा है। नुराबेलेन गांव के कुछ निवासी कोंगा में बनाए गए राहत शिविरों में शरण लेने चले गए।

1584 मीटर ऊंचा माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी, फ्लोरेस तिमूर जिले में स्थित एक जुड़वां ज्वालामुखी है, जो माउंट लेवोटोबी पेरंपुआन के साथ जुड़ा है।

इस ज्वालामुखी में पहले भी कई बार विस्फोट हो चुके हैं। नवंबर में हुए विस्फोट में 9 लोगों की मौत और दर्जनों घायल हुए थे। मार्च में भी यह सक्रिय हुआ था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
इंडोनेशिया का माउंट लाकी लाकी ज्वालामुखी फटा: 10 किमी ऊपर तक गई राख, 150 किमी दूर से मशरूम जैसा दिखा; कई फ्लाइट्स रद्द​

Russia, UAE call for immediate end to Israel-Iran conflict Today World News

Russia, UAE call for immediate end to Israel-Iran conflict Today World News

33 किलोमीटर लंबी ‘तेल की नस’ थाम सकती है दुनिया की सांसें, एक्शन में ईरान Business News & Hub

33 किलोमीटर लंबी ‘तेल की नस’ थाम सकती है दुनिया की सांसें, एक्शन में ईरान Business News & Hub