in

इंडिया का 50 करोड़ रुपये का सबसे महंगा फिल्म सेट, हैदराबाद में बना दिया पूर वाराणसी शहर Latest Entertainment News

इंडिया का 50 करोड़ रुपये का सबसे महंगा फिल्म सेट, हैदराबाद में बना दिया पूर वाराणसी शहर Latest Entertainment News

[ad_1]

50 Crore Film Set: एसएस राजामौली इंडिया के सबसे बड़े फिल्ममेकर में से एक हैं. उनकी फिल्मों में परफेक्शन और क्रिएटिव इमेजिनेशन दिखती है. उन्होंने आरआरआर, बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी हैं. अब एसएस राजामौली अपकमिंग फिल्म SSMB29 की शूटिंग में बिजी हैं. 

एसएस राजामौली की फिल्म का सेट

इस फिल्म के सेट को लेकर खबरें आ रही हैं. रिपोर्ट्स हैं कि एसएस राजामौली ने हैदराबाद में वाराणसी क्रिएट किया है. उन्होंने पूरा वाराणसी शहर हैदराबाद में बनाया है, जिसमें घाट और मंदिर बनाए हैं.

सोशल मीडिया पर इस सेट की तस्वीरें वायरल हैं. खबरें हैं कि इस फिल्म सेट की कीमत 50 करोड़ रुपये है. ये इंडियन सिनेमा की हिस्ट्री का सबसे महंगा सेट है. इस सेट की कीमत संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास के बजट से भी ज्यादा है. बता दें कि देवदास इंडिया की महंगी फिल्मों में से एक है. संजय लीला भंसाली ने इस फिल्म के लिए बहुत महंगा सेट बनाया था.

रिपोर्ट्स हैं कि जैसे ही फिल्म का ओडिशा शेड्यूल खत्म होगा वैसे ही इस सेट पर फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. एसएस राजामौली की इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, महेश बाबू जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं. प्रियंका फिल्म की शूटिंग के लिए इंडिया आई थीं. फिल्म को लेकर काफी बज है.

इससे पहले एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर आई थी. ये फिल्म 2022 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर जैसे स्टार्स लीड रोल में थे. फिल्म के गाने नाटू नाटू को ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला था.

ये भी पढ़ें- साल में चार फिल्में क्यों करते हैं अक्षय कुमार? एक्टर ने बताई वजह, बोले- ‘अगर मुझे काम मिल रहा है तो…’



[ad_2]
इंडिया का 50 करोड़ रुपये का सबसे महंगा फिल्म सेट, हैदराबाद में बना दिया पूर वाराणसी शहर

अनोखा है अंबाला का शमशान काली व काल भैरव मंदिर, 700 साल पुराना इतिहास; शराब चढ़ाने की है मान्यता Haryana News & Updates

अनोखा है अंबाला का शमशान काली व काल भैरव मंदिर, 700 साल पुराना इतिहास; शराब चढ़ाने की है मान्यता Haryana News & Updates

3000 रुपए में एक साल के लिए फास्टैग:  निजी गाड़ियां 200 बार टोल क्रॉस कर सकेंगी, 5 सवाल-जवाब में जानें डिटेल्स Business News & Hub

3000 रुपए में एक साल के लिए फास्टैग: निजी गाड़ियां 200 बार टोल क्रॉस कर सकेंगी, 5 सवाल-जवाब में जानें डिटेल्स Business News & Hub