in

इंडिया ओपन बैडमिंटन में भारत की चुनौती खत्म: सात्विक-चिराग की डबल्स जोड़ी सेमीफाइनल हारी; मलेशियन पेयर ने सीधे गेम में हराया Today Sports News

इंडिया ओपन बैडमिंटन में भारत की चुनौती खत्म:  सात्विक-चिराग की डबल्स जोड़ी सेमीफाइनल हारी; मलेशियन पेयर ने सीधे गेम में हराया Today Sports News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • Satwik Chirag’s Men’s Doubles Pair Reached The Final, Defeated Malaysian Pair In The Semi finals

नई दिल्ली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सात्विक और चिराग की मेंस डबल्स जोड़ी को 21-18, 21-14 से हार मिली।

इंडिया ओपन बैडमिंटन 2025 में लगातार मिली निराशा के बाद शनिवार को भारत की चुनौती ही खत्म हो गई। सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी को मलेशिया के एसएफ गोह और एन इज्जुदिन की जोड़ी ने सेमीफाइनल में सीधे गेम में हराकर बाहर कर दिया।

नई दिल्ली के केडी जाधव इनडोर हॉल में शुक्रवार को विमेंस सिंगल्स में पीवी सिंधु और मेंस सिंगल्स में किरण जॉर्ज को हार का सामना करना पड़ा था। टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को खेला जाएगा। इनमें भारत से किसी भी कैटेगरी में चुनौती नहीं मिलेगी।

सीधे गेम में हारे सात्विक-चिराग मलेशिया के एसएफ गोह और एन इज्जुदिन की जोड़ी के सामने भारतीय जोड़ी ने 18-21 से पहला गेम गंवा दिया। दोनों ने 14-21 से दूसरा गेम गंवाया और सेमीफाइनल मलेशियन जोड़ी ने जीत लिया। फाइनल में मलेशियन प्लेयर्स का सामना साउथ कोरिया के एच किम और एसजे सिओ की जोड़ी से होगा। दोनों ने मलेशिया की दूसरी जोड़ी को सीधे गेम में सेमीफाइनल हराया।

सात्विक-चिराग ने पहले राउंड में मलेशिया के मैन वेई चोंग और काई वुन टी की जोड़ी को 23-21, 19-21, 21-16 से हराया। जापान के केन्या मित्सुहाशी और हीरोकी ओकामुरा की जोड़ी को इंडियन पेयर ने 20-22, 21-14, 21-16 से दूसरा राउंड हराया। फिर क्वार्टर फाइनल में दोनों ने साउथ कोरिया के जिन योंग और कांग मिन ह्यूक की जोड़ी को 21-10, 21-17 से हराया।

सात्विक और चिराग की जोड़ी 2022 में इंडिया ओपन का खिताब जीत चुकी है।

सात्विक और चिराग की जोड़ी 2022 में इंडिया ओपन का खिताब जीत चुकी है।

विमेंस डबल्स के फाइनल में साउथ कोरिया और जापान रविवार को विमेंस डबल्स के फाइनल में जापान की ए हिगाशिनो और ए साकुरामोटो की जोड़ी के सामने साउथ कोरिया की एचवाय कोंग और एचजे किम की जोड़ी होगी। साउथ कोरियन पेयर ने मलेशियन पेयर को सीधे गेम में हराया। वहीं जापानी जोड़ी ने चीनी जोड़ी को हराने के लिए 3 गेम लिए।

आन से यंग विमेंस सिंगल्स के फाइनल में पहुंची विमेंस सिंगल्स के फाइनल में साउथ कोरिया की आन से यंग का सामना थाईलैंड की पी चोचुवोंग से होगा। सेमीफाइनल में चोचुवोंग ने जापान की टी मियाजाकी को 3 गेम में हराया। वहीं यंग ने इंडोनेशिया की जीएम तुंजुंग को 2 गेम में हराया।

साउथ कोरिया की आन से यंग ने सेमीफाइनल में तुंजुंग को दोनों गेम हराकर बाहर कर दिया।

साउथ कोरिया की आन से यंग ने सेमीफाइनल में तुंजुंग को दोनों गेम हराकर बाहर कर दिया।

फ्रांस-चीन के बीच मिक्स्ड डबल्स का फाइनल मिक्स्ड डबल्स में फ्रांस के थॉम गिकेल और डेलफिन डेलरू की जोड़ी का सामना चीन के जेबी झियांग और वायएक्स वेई की जोड़ी से होगा। फ्रेंच पेयर ने सेमीफाइनल में मलेशियन पेयर को सीधे गेम में हराया। वहीं चीनी जोड़ी ने भी मलेशियन प्लेयर्स को ही हराया, लेकिन इसके लिए उन्हें 3 गेम लग गए।

—————————————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

टीम इंडिया का ऐलान, शमी की वापसी; बुमराह खेलेंगे, 4 ऑलराउंडर

BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान किया। मुंबई वानखेड़े स्टेडियम में सिलेक्टर अजित अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने 15 मेंबर्स वाले भारतीय दल के नाम बताए। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
इंडिया ओपन बैडमिंटन में भारत की चुनौती खत्म: सात्विक-चिराग की डबल्स जोड़ी सेमीफाइनल हारी; मलेशियन पेयर ने सीधे गेम में हराया

इंपैक्ट फीचर:  आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल रूरल अपॉर्च्युनिटीज फंड लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए एक बेहतरीन मौका Business News & Hub

इंपैक्ट फीचर: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल रूरल अपॉर्च्युनिटीज फंड लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए एक बेहतरीन मौका Business News & Hub

20,30,50,60 जितने हजार भी हो आपकी पेंशन, जानिए 8वें वेतन आयोग के बाद कितनी और बढ़ जाएगी? Business News & Hub

20,30,50,60 जितने हजार भी हो आपकी पेंशन, जानिए 8वें वेतन आयोग के बाद कितनी और बढ़ जाएगी? Business News & Hub