in

इंडिया-ए ने पहला विमेंस वनडे जीता: ऑस्ट्रेलिया-ए को 3 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई Today Sports News

इंडिया-ए ने पहला विमेंस वनडे जीता:  ऑस्ट्रेलिया-ए को 3 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

यस्तिका भाटिया ने 70 बॉल पर 59 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई इंडिया-ए विमेंस टीम ने पहला वनडे जीत लिया है। टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया।

ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को ब्रिस्बेन के इयान हीली ओवल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। टीम ने 47.5 ओवर में 214 रन बनाए। जबाव में भारत ने 42 ओर में 7 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

लियारॉयड ने 92 रन बनाए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एनिक लियारॉयड ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए। रेचल ट्रेनामैन ने 51 रन का योगदान दिया। टीम इंडिया की ओर से राधा यादव सबसे सफल रही। उन्होंने 3 विकेट लिए। टिटास साधु और मिन्नू मणि को 2-2 विकेट मिले।

राधा यादव ने 3 विकेट लिए।

राधा यादव ने 3 विकेट लिए।

यस्तिका ने 59 रन की पारी खेली भारत के लिए यस्तिका भाटिया ने 59, और शेफाली वर्मा ने 36, धारा गुज्जर ने 31 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए लुसी हैमिल्टन और एला हेवर्ड ने 2-2 विकेट लिए। किम गर्थ, टेस फ्लिंटॉफ और सियाना जिंजर को 1-1 विकेट मिला।

ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज जीती इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया-ए ने 3-0 से टी-20 सीरीज अपने नाम की थी। टीम ने पहला मैच 13 रन, दूसरा मैच 114 रन और तीसरा 4 रन से जीता था। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज के बाद 21 अगस्त से इकलौता अनऑफिशियल टेस्ट भी होगा।

————————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढें…

वेस्टइंडीज ने 34 साल बाद पाकिस्तान से वनडे सीरीज जीती:तीसरे मैच में 202 रन से हराया

वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में 202 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ 34 साल बाद वनडे सीरीज जीती है। इससे पहले 1991 में जीत मिली थी। सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान ने जीता था, उसके बाद वेस्टइंडीज ने दूसरे मैच को जीतकर सीरीज बराबर की थी। विंडीज के लिए शाई होप ने नाबाद 120 रन बनाए। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
इंडिया-ए ने पहला विमेंस वनडे जीता: ऑस्ट्रेलिया-ए को 3 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई

South Korean prosecutors raid party headquarters after arrest of former first lady Kim Keon Hee  Today World News

South Korean prosecutors raid party headquarters after arrest of former first lady Kim Keon Hee Today World News

कॉमनवेल्थ गेम्स-2030 की मेजबानी, भारत की बिड IOA में मंजूर:  31 अगस्त तक फाइनल बिडिंग प्रपोजल देना होगा Today Sports News

कॉमनवेल्थ गेम्स-2030 की मेजबानी, भारत की बिड IOA में मंजूर: 31 अगस्त तक फाइनल बिडिंग प्रपोजल देना होगा Today Sports News