in

इंडिया ए-इंग्लैंड लायंस के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्ट ड्रॉ: भारत की ओर से दूसरी पारी में 4 अर्धशतक लगे; इंग्लिश टीम 587 पर ऑलआउट Today Sports News

इंडिया ए-इंग्लैंड लायंस के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्ट ड्रॉ:  भारत की ओर से दूसरी पारी में 4 अर्धशतक लगे; इंग्लिश टीम 587 पर ऑलआउट Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत की ओर से दूसरी पारी में कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने 68 रन की पारी खेली।

इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्ट ड्रॉ हो गया। सोमवार को मुकाबले के चौथे दिन भारत की ओर से 4 अर्धशतक लगे।

पहले दिन शुक्रवार को इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया। इंडिया-ए ने पहले पारी में 557 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड टीम 587 रन पर ऑलआउट हुई। चौथे और आखिरी दिन भारत दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 241 रन बनाया। दूसरा मुकाबला 6 जून से खेला जाएगा।

भारत की ओर से दूसरी पारी में कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने 68 और यशस्वी जायसवाल ने 64 रन की पारी खेली। ध्रुव जुरेल (53) और नीतीश कुमार रेड्डी (52) नाबाद लौटे।

इंग्लिश टीम पहली पारी में 587 रन पर ऑलआउट इंग्लिश टीम से पहली पारी में 3 प्लेयर्स ने शतक लगा दिए। टीम चौथे दिन लंच से पहले 587 रन पर ऑलआउट हो गई। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 527 रन बनाए थे। टॉम हैंस ने 171, मैक्स होल्डन ने 101 और डैन मोसले ने 113 रन बनाए।

इंग्लैंड लायंस की ओर से डैन मोसले ने पहली पारी में 113 रन बनाए।

इंग्लैंड लायंस की ओर से डैन मोसले ने पहली पारी में 113 रन बनाए।

इंडिया-ए के 557 के सामने इंग्लिश टीम 527/7 अनऑफिशियल टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लिश टीम से 3 प्लेयर्स ने शतक लगा दिए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 527 रन बना लिए। पढ़ें पूरी खबर…

दूसरे दिन करुण नायर का दोहरा शतक

करुण नायर ने इंग्लैंड में अपना दोहरा शतक लगाया।

करुण नायर ने इंग्लैंड में अपना दोहरा शतक लगाया।

अनऑफिशियल टेस्ट के दूसरे दिन इंडिया-ए टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 557 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। नंबर-3 पर उतरे करुण नायर 204 रन बनाकर आउट हुए। सरफराज खान ने 92 और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने 94 रन बनाए। पढ़ें पूरी खबर…

पहले दिन सरफराज और जुरेल की फिफ्टी पहले दिन स्टंप्स तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 409 रन बना लिए। करुण नायर ने शतक लगाया। उन्होंने सरफराज खान के साथ 181 और ध्रुव जुरेल के साथ 177 रन की पार्टनरशिप की। जुरेल और सरफराज दोनों ने फिफ्टी लगा दी। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
इंडिया ए-इंग्लैंड लायंस के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्ट ड्रॉ: भारत की ओर से दूसरी पारी में 4 अर्धशतक लगे; इंग्लिश टीम 587 पर ऑलआउट

नॉर्वे चेस- अर्जुन को हराकर नंबर-2 पर आए गुकेश:  टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत, पिछले मैच में वर्ल्ड नंबर-1 कार्लसन को हराया था Today Sports News

नॉर्वे चेस- अर्जुन को हराकर नंबर-2 पर आए गुकेश: टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत, पिछले मैच में वर्ल्ड नंबर-1 कार्लसन को हराया था Today Sports News

सिर्फ मास्क नहीं, मजबूत इम्यूनिटी भी है जरूरी, जानिए कोविड-19  से बचने के 5 उपाय Health Updates

सिर्फ मास्क नहीं, मजबूत इम्यूनिटी भी है जरूरी, जानिए कोविड-19 से बचने के 5 उपाय Health Updates