in

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद आशीष चंचलानी की वापसी: यूट्यूबर ने रिवील किया अपनी नई वेब सीरीज का पहला पोस्टर, फैंस बोले- वेलकम बैक Latest Entertainment News

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद आशीष चंचलानी की वापसी:  यूट्यूबर ने रिवील किया अपनी नई वेब सीरीज का पहला पोस्टर, फैंस बोले- वेलकम बैक Latest Entertainment News

[ad_1]

5 घंटे पहले

#
  • कॉपी लिंक

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा की है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने अपनी नई सीरीज एकाकी का फर्स्ट लुक भी रिवील किया है। खास बात यह है कि आशीष इस सीरीज को खुद ही प्रोड्यूस और डायरेक्ट कर रहे हैं।

आशीष चंचलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर वेब सीरीज एकाकी का पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में देखा जा सकता है कि आशीष चंचलानी लालटेन लेकर खड़े हैं। उनके आस-पास कई हाथ दिखाई दे रहे हैं, जो उन्हें अपनी ओर बुला रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘हम आप सभी को इस साल एक ट्रिप पर दिल से बुला रहे हैं। बस याद रखना। एकाकी में रहकर आप कभी अकेले नहीं रहेंगे।

ये कलाकार भी आएंगे नजर

‘एकाकी’ सीरीज में आशीष के अलावा आकाश डोडेजा, हर्ष राणे, सिद्धांत सरफरे, शशांक शेखर, रोहित साधवानी और ग्रिशिम नवानी जैसे कलाकार भी शामिल हैं।

फैंस के रिएक्शन

जैसे ही आशीष चंचलानी ने अपनी वेब सीरीज का पोस्टर शेयर किया तो फैंस बेहद उत्साहित हो गए। एक ओर जहां उन्होंने आशीष का वेलकम बैक किया। वहीं कई लोगों ने वेब सीरीज के नाम ‘एकाकी’ का मतलब भी बताया।

8 फरवरी को रिलीज हुआ था एपिसोड

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का शो है, जिस पर विवाद हो रहा है। यह एपिसोड 8 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। इस शो में बोल्ड कॉमेडी कंटेंट होता है। इस शो के दुनियाभर में 73 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इस शो में पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर ऐसी बातें कही गईं, जिनका जिक्र दैनिक भास्कर यहां नहीं कर सकता है। इसी के चलते समय रैना, रणवीर अलाहबादिया, आशीष चंचालानी, अपूर्वा मखीजा समेत कई जजों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद आशीष चंचलानी की वापसी: यूट्यूबर ने रिवील किया अपनी नई वेब सीरीज का पहला पोस्टर, फैंस बोले- वेलकम बैक

मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला- पूरे देश में होगी जाति जनगणना, गन्ने का FRP भी बढ़ाया गया Politics & News

मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला- पूरे देश में होगी जाति जनगणना, गन्ने का FRP भी बढ़ाया गया Politics & News

पंजाब में नशा मुक्ति केंद्र में 5000 बेड की व्यवस्था:  सभी ऐसी से लैस होंगे, सीएम बोले-सेवाओं में कमी तो अफसरों पर होगी कार्रवाई – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में नशा मुक्ति केंद्र में 5000 बेड की व्यवस्था: सभी ऐसी से लैस होंगे, सीएम बोले-सेवाओं में कमी तो अफसरों पर होगी कार्रवाई – Punjab News Chandigarh News Updates