[ad_1]
Ranveer Allahbadia के बयान के बाद उठे विवाद के बीच सरकार ने सोशल मीडिया चैनल्स और OTT प्लेटफॉर्म्स को कोड ऑफ एथिक फॉलो करने को कहा है. साथ ही इन्हें सेल्फ-रेगुलेशन और A-रेटेड कंटेट के लिए एक्सेस कंट्रोल शुरू करने को कहा गया है ताकि बच्चों को अनुचित कंटेट देखने से रोका जा सके. बता दें कि रणवीर ने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में विवादित टिप्पणी की थी. इसे लेकर उनके खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है.
सरकार को मिली कई शिकायतें
केंद्र सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से जारी किए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उसे सोशल मीडिया और OTT प्लेटफॉर्म्स पर कुछ पब्लिशर्स द्वारा पब्लिश किए कंटेट के अश्लील, पोर्नोग्राफिक और भद्दा होने की कई शिकायतें मिली हैं. इसमें कहा गया है कि OTT प्लेटफॉर्म ऐसा कोई कंटेट प्रसारित नहीं कर सकते, जिस पर कानूनन प्रतिबंध लगा हुआ है. नोटिफिकेशन में आगे कहा गया है कि नियमों के तहत OTT प्लेटफॉर्म्स की सेल्फ रेगुलेटरी बॉडीज को इन पर नजर रखनी होगी और यह निश्चित करना होगा कि ये प्लेटफॉर्म्स नियमों का पालन करें.
थम नहीं रहा विवाद
समय रैना के शो पर किए गए कमेंट के बाद से रणवीर की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पिछले काफी दिनों से चल रहा यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. रणवीर के खिलाफ कई राज्यों में FIR दर्ज हो चुकी है. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भी सुनवाई के दौरान यूट्यूबर से कड़े सवाल पूछे थे. रणवीर के कमेंट का संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने सरकार से पूछा था कि वह अश्लील कंटेट को रेगुलेट करने के लिए क्या कदम उठाने जा रही है. कोर्ट ने आगे कहा कि वह इस मामले में ढिलाई नहीं बरतेगा और अगर जरूरत पड़ेगी तो कदम उठाने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें-
फ्री में चाहिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन? इन प्लान्स के साथ मिल रहा बेनेफिट, देखें डिटेल
[ad_2]
इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बीच सरकार ने OTT प्लेटफॉर्म्स को दी चेतावनी, कह दी यह बात