in

इंडियाज गॉट लेटेंट केस: महाराष्ट्र साइबर सेल पहुंचे पांचों पैनलिस्ट, दर्ज कराया बयान – India TV Hindi Politics & News

इंडियाज गॉट लेटेंट केस: महाराष्ट्र साइबर सेल पहुंचे पांचों पैनलिस्ट, दर्ज कराया बयान – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
आशीष, रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना।

इंडियाज गॉट लेटेंट विवादित टिप्पणी मामले में सभी पांचों पैनलिस्ट मंगलवार को महाराष्ट्र साइबर के सामने पेश हुए। सभी पांचों पैनलिस्ट- समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्व मुखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी ने अपना बयान दर्ज कराया।

जानकारी के मुताबिक, अपूर्वा मुखीजा ने सबसे पहले अपना बयान दर्ज कराया और पूछताछ के बाद वहां से निकल गईं। इसके बाद बाकी चारों पैनलिस्ट समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी और जसप्रीत सिंह से अधिकारियों ने पूछताछ की।

महाराष्ट्र साइबर ने रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के खिलाफ तीन समन जारी कर उन्हें मुंबई में जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कहा था। वे दोनों दक्षिण मुंबई के कफ परेड इलाके में स्थित महाराष्ट्र साइबर कार्यालय में पहुंचे। इलाहाबादिया पिछले सप्ताह अपना बयान दर्ज कराने के लिए महाराष्ट्र साइबर पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे।

क्या है पूरा विवाद?

दरअसल, ये पूरा विवाद शो के एक एपिसोड में की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर कड़ी नाराजगी जताई गई। इसके बाद साइबर सेल ने नोटिस जारी कर सभी पैनलिस्टों को तलब किया था। विवाद समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर अइलाहाबादिया के एक कमेंट से शुरू हुआ था। इस मामले की मुंबई पुलिस और असम पुलिस भी जांच कर रही है। कॉमेडियन समय रैना ने पिछले साल जून में ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ नाम का एक पैरोडी शो शुरू किया था। इसके हर एपिसोड में अलग-अलग पैनलिस्ट आते थे। शो में एक कंटेस्टेंट से बात करते हुए रणवीर ने उसके माता-पिता को लेकर एक सवाल पूछा, जिस पर पूरा हंगामा मचा।

अब महाराष्ट्र साइबर, इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी 18 एपिसोड में इस्तेमाल की गई अभद्र भाषा के इस्तेमाल मामले की जांच कर रही है। इस मामले में साइबर सेल ने अब तक 12 लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें रघु राम, समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी, पूनम पांडे, कौस्तुभ अग्रवाल, शास्वत माहेश्वरी और देवेश दीक्षित का बयान दर्ज किया गया है। वहीं, साइबर सेल ने अब तक कई बार राखी सावंत को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन वो बयान दर्ज करवाने अब तक नहीं पहुंची हैं।

ये भी पढ़ें-

केंद्र से रार के बीच स्टालिन का बड़ा ऐलान, तमिलनाडु की स्वायत्तता पर गठित की समिति

भाषा युद्ध के बीच छिड़ी नई बहस, बेंगलुरु एयरपोर्ट ने डिस्प्ले बोर्ड से हटाई हिंदी? BIAL ने दी सफाई

Latest India News



[ad_2]
इंडियाज गॉट लेटेंट केस: महाराष्ट्र साइबर सेल पहुंचे पांचों पैनलिस्ट, दर्ज कराया बयान – India TV Hindi

पार्क में हिंदू लड़के के साथ दिखी मुस्लिम लड़की, भड़के शख्स ने दी खुलेआम धमकी – India TV Hindi Politics & News

पार्क में हिंदू लड़के के साथ दिखी मुस्लिम लड़की, भड़के शख्स ने दी खुलेआम धमकी – India TV Hindi Politics & News

Retail Inflation: महंगाई से मिली जनता को राहत! 67 महीने के निचले स्तर पर आई खुदरा महंगाई दर Business News & Hub

Retail Inflation: महंगाई से मिली जनता को राहत! 67 महीने के निचले स्तर पर आई खुदरा महंगाई दर Business News & Hub