in

‘इंडियन आइडल 16’ में पहुंचीं उर्मिला मातोंडकर, 90s का बिखरा जादू, कंटेस्टेंट को दिया तोहफा Latest Entertainment News

‘इंडियन आइडल 16’ में पहुंचीं उर्मिला मातोंडकर, 90s का बिखरा जादू, कंटेस्टेंट को दिया तोहफा Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

उर्मिला मातोंडकर इंडियन आइडल 16 के ग्रैंड प्रीमियर में पहुंचीं. अंशिका चोंकर ने रंगीला रे गाया, उर्मिला इमोशनल हुईं और अपना खास सिक्का तोहफे में दिया. जब वह ‘इंडियन आइडल 16’ के ग्रैंड प्रीमियर में गेस्ट के रूप में पहुंचीं, तो 90 के दशक की यादें ताजा हो गईं.

ख़बरें फटाफट

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर हमेशा से अपने समय की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक रही हैं. 90 के दशक में उनके गाने और फिल्मी डांस ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई. उनकी फिल्में और गाने आज भी लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला देते हैं. जब वह ‘इंडियन आइडल 16’ के ग्रैंड प्रीमियर में गेस्ट के रूप में पहुंचीं, तो 90 के दशक की यादें ताजा हो गईं.

शो में कंटेस्टेंट अंशिका चोंकर ने 1995 में रिलीज हुई फिल्म ‘रंगीला’ का टाइटल ट्रैक ‘रंगीला रे’ गाया, तो उर्मिला पुरानी यादों में खो गईं और इमोशनल हो गईं. उन्होंने स्टेज पर इस गाने पर डांस भी किया.

क्या दिया तोहफा
अंशिका की परफॉर्मेंस से खुश होकर उर्मिला ने उन्हें तोहफे के तौर पर एक सिक्का दिया. इस सिक्के को अपनी जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए उन्होंने कहा कि यह वही सिक्का है जो उन्हें इस फिल्म की रिलीज के वक्त मिला था.

खुशी में पैसे फेंकने शुरू कर दिए
उन्होंने कहा, ”मैं अपनी पहली फिल्म देखने के लिए थिएटर में गई थी, जब मेरा गाना स्क्रीन पर आया, तो लोगों ने खुशी में पैसे फेंकने शुरू कर दिए. यह खूबसूरत सिक्का मुझे उसी समय मिला था.” उर्मिला मातोंडकर के साथ इस प्रीमियर पर म्यूजिक के दिग्गज सुखविंदर सिंह और कविता कृष्णमूर्ति भी मौजूद थे.

फिल्म ‘चमत्कार’ की यादें
उर्मिला ने शो के दौरान 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘चमत्कार’ की यादों को साझा किया. इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान लीड रोल में थे. इस फिल्म का गाना ‘इस प्यार से मेरी तरफ न देखो’ लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था.

शाहरुख खान संग किया काम
उर्मिला ने शाहरुख खान के साथ काम के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं और सुलझे हुए इंसान भी हैं. उन्होंने कहा कि शाहरुख ने थिएटर से लेकर फिल्मों तक अपने हुनर और मेहनत से अपनी पहचान बनाई है. वे न केवल स्क्रीन पर अच्छे हैं, बल्कि असल जिंदगी में भी अपने को-स्टार और टीम के प्रति सम्मानजनक रवैया रखते हैं. ऐसे कलाकारों के साथ काम करना अपने आप में सौभाग्य की बात होती है.

authorimg

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

‘इंडियन आइडल 16’ में पहुंचीं उर्मिला मातोंडकर, 90s का बिखरा जादू

[ad_2]
‘इंडियन आइडल 16’ में पहुंचीं उर्मिला मातोंडकर, 90s का बिखरा जादू, कंटेस्टेंट को दिया तोहफा

मोहाली में हाइड्रा ने बच्चे को कुचला:  सिर के ऊपर से गुजरा टायर, फर्स्ट क्लास में पढ़ता था; FIR दर्ज – Mohali News Chandigarh News Updates

मोहाली में हाइड्रा ने बच्चे को कुचला: सिर के ऊपर से गुजरा टायर, फर्स्ट क्लास में पढ़ता था; FIR दर्ज – Mohali News Chandigarh News Updates

शिमला के रामपुर की रिशिका बनीं चार्टर्ड अकाउंटेंट:  परिजनों और क्षेत्र का नाम किया रोशन, चंडीगढ़ से की बीकॉम ऑनर्स – Rampur (Shimla) News Chandigarh News Updates

शिमला के रामपुर की रिशिका बनीं चार्टर्ड अकाउंटेंट: परिजनों और क्षेत्र का नाम किया रोशन, चंडीगढ़ से की बीकॉम ऑनर्स – Rampur (Shimla) News Chandigarh News Updates