in

इंटरनेशनल गैंगस्टर के निशाने पर क्यों हैं कपिल शर्मा? 5 एंगल पर एजेंसियां कर रही जांच, सलमान खान से भी कनेक्शन Latest Entertainment News

इंटरनेशनल गैंगस्टर के निशाने पर क्यों हैं कपिल शर्मा? 5 एंगल पर एजेंसियां कर रही जांच, सलमान खान से भी कनेक्शन Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

कनाडा के शहर सरे में कपिल शर्मा के Kaps Cafe पर फिर चली गोलियों के बाद अब ये सवाल उठने लाज़मी हैं. एक महीने के भीतर ये कपिल शर्मा के सुरे में स्थित Kaps Cafe पर दूसरी बार फायरिंग हुई. हालांकि गनीमत रही कि फायरिंग में किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है- जो सीधे तौर पर ये दर्शाता है कि गैंगस्टर की टोली का मकसद किसी को मारना नहीं बल्कि कपिल शर्मा को डराना है.

पिछली बार की तरह इस बार भी कपिल शर्मा के कैफ़े पर फायरिंग की ज़िम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई एलाइंस यानी गोल्डी ढिल्लों, अंकित बधु शेरेवाला, जितेन्द्र गोगी मान ग्रुप, काला राणा, आरज़ू बिश्नोई, हरि बॉक्सर, शुभम् लोंकर और साहिल दुहन पेटवाड़ ने ली है. अब सवाल ये उठता है कि एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा क्यों लॉरेंस गैंग और उसके एलाइंस गैंग के टारगेट पर हैं? जानिए ये 5 वजह

Kapil sharma Kape Cafe

सलमान ख़ान से कपिल शर्मा की नज़दीकी: सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, पहला एंगल है कि काला हिरण शिकार के बाद से सलमान ख़ान लॉरेंस गैंग के प्राइम टारगेट हैं- सलमान ख़ान को जान से मारने की लॉरेंस गैंग के द्वारा कई बार धमकियां दी गई- सलमान के फ़ार्म हाउस से लेकर उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट की ना सिर्फ़ रेकी की गई बाक़ी अपार्टमेंट पर फायरिंग भी की गई जिसके बाद सलमान ख़ान की सुरक्षा बढ़ा दी गई.

Kapil sharma Kape

पिछले कुछ सालों में एक्टर और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा सलमान ख़ान के बेहद क़रीब आ गए हैं. उनकी गिनती सलमान के ख़ासम-ख़ास लोगों में से एक में की जाती है हाल में कपिल शर्मा के शो में सलमान का आना- यही बात लॉरेंस गैंग और अलायन्स को खटक रही है और कपिल शर्मा को टारगेट कर लॉरेंस गैंग सलमान के बाक़ी करीबियों को चेताना चाहता है.

Kapil sharma Kape Cafe

कपिल के शो में सिख धर्म को लेकर की गई टिप्पणी से नाराज है लॉरेंस और उसका अलायन्सः लॉरेंस गैंग और उसका पूरा अलायन्स पंजाब से ताल्लुक रखता है. हाल ही में कपिल शर्मा के शो ‘कॉमेडी नाइट विथ कपिल शर्मा’ में एक प्रतिभागी ने धर्म को लेकर हास्य टिप्पणी की थी. इसके बाद से ही कपिल शर्मा को धमकियां मिलनी शुरू हो गई थीं. इसके बाद लॉरेंस और उसके अलायन्स गैंग्स ने भी इस टिप्पणी को लेकर कपिल शर्मा को ना सिर्फ धमकी दी बल्कि उसके कनाडा के Kaps कैफ़े पर फायरिंग की.

Kapil sharma Kape Cafe

कपिल शर्मा का बढ़ता स्टारडम और फिरौती का खेलः कपिल शर्मा के शो ‘कॉम्डी नाइट्स विथ कपिल शर्मा’ में शायद ही कोई फिल्मी हस्ती और प्रोमिनेंट पर्सनैलिटी होगी जो शो का हिस्सा ना बना हो. इसी बात में कपिल को बॉलीवुड में एक अलग पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया. जिसके बाद कपिल शर्मा को फिर शोहरत बल्कि अकूत दौलत भी हासिल हुई. सूत्रों का मानना है कि ये वजह भी कपिल के इन गैंगस्टर्स के टारगेट पर आने की अहम वजह हो सकती है. लारेंस और उसका अलायन्स कपिल से करोड़ों रुपये की फिरौती वसूलने की फिराक में हो सकता है.

Kapil sharma Kape Cafe

कपिल शर्मा के ज़रिए बॉलीवुड में D कंपनी की तर्ज पर एंट्रीः इन गैंगस्टर ने पहले पंजाब के सिंगर्स और एक्टर्स को टारगेट किया और उनसे बतौर प्रोटेक्शन मनी करोड़ों रुपये वसूल किए. अब बॉलीवुड को नामी हस्ती कपिल शर्मा को डराकर लॉरेंस बिश्नोई एंड कंपनी बॉलीवुड में डर का माहौल पैदा कर D कंपनी की तरह मुंबई में काबिज होना चाहती है.

Kapil sharma Kape Cafe

पोस्ट में शुभम लोंकर के नाम लिखे जाने के पीछे क्या है मकसद?ः मुंबई में बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई पुलिस ने जिस शुभम लोंकर को गिरफ्तार किया वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बेहद करीबी था और उन्ही के इशारे पर शुभम ने अपने साथियों के साथ मिलकर मुंबई में सरेआम बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को अंजाम दिया था.सूत्रों की माने तो कपिल शर्मा के कैफ़े पर दूसरी बार हुई फायरिंग के बाद सामने आई सोशल मीडिया पोस्ट में शुभम लोंकर के नाम का जिक्र होने के पीछे अहम वजह हो सकती है. सलमान ख़ान बाबा सिद्दीकी के बेहद करीबी माने जाते थे इसीलिए लॉरेंस गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या कर सीधे सलमान ख़ान और उनके करीबियों को डराने के लिए मेसेज दिया. अब कपिल शर्मा के कैफ़े पर हुई फायरिंग के बाद गैंग ने ज़िम्मेदारी लेते हुए जो पोस्ट भेजा उसमें बाबा सिद्दीकी के क़ातिल शुभम लोंकर का नाम लिखा होना यानी मकसद बॉलीवुड में कपिल शर्मा के ज़रिए सलमान खान अन्य करीबियों को चेतावनी या डराना हो सकता है.

Kapil sharma Kape Cafe

मुंबई पुलिस के विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि जब कपिल शर्मा के कैफे पर पहली बार फायरिंग हुई थी तब मुंबई पुलिस ने उनसे संपर्क साधा था. उस दौरान कपिल शर्मा ने ना सिर्फ मुंबई पुलिस को पूरी घटना बताई बल्कि वो उस दौरान बेहद डरे हुए थे. जानकारी के मुताबिक कपिल शर्मा को मुंबई पुलिस की सुरक्षा मिली हुई है जरूरत पड़ने पर उनकी सुरक्षा की समीक्षा कर उसे बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में जिस शुभम लोंकर को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था उसके नाम का जिक्र भी कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर हुई फायरिंग की पोस्ट में दर्ज किया गया है तो इसके सीधे मायने यह निकल जा रहे हैं की लॉरेंस बिश्नोई और उसके एलाइंस गैंग के निशाने पर क्या सलमान खान के बाद कपिल शर्मा है.

homeentertainment

गैंगस्टर के निशाने पर क्यों हैं कपिल? 5 एंगल पर एजेंसियां कर रही जांच

[ad_2]
इंटरनेशनल गैंगस्टर के निशाने पर क्यों हैं कपिल शर्मा? 5 एंगल पर एजेंसियां कर रही जांच, सलमान खान से भी कनेक्शन

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Written Update: आरोपी ने फोन से स्कैच किया गायब, दुविधा में फंसी तुलसी Latest Entertainment News

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Written Update: आरोपी ने फोन से स्कैच किया गायब, दुविधा में फंसी तुलसी Latest Entertainment News

​Mending ties: On state visit of Philippines President to India  Politics & News

​Mending ties: On state visit of Philippines President to India Politics & News