बाइक राइडिंग की शौकीन सॉफ्टवेयर इंजीनियर की बीते रविवार की सुबह लगभग 9.30 बजे गुरुग्राम के लैपर्ड ट्रैल रोड पर हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। राइडिंग के दौरान युवती की बीएमडब्ल्यू स्पोर्ट्स बाइक एक वरना कार से टकरा गई।
मृतका के परिजनों की शिकायत पर बादशाहपुर थाना में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की गई है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। पुलिस ने बाइक राइडर ग्रुप के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
4 of 4
बाइक राइडिंग
– फोटो : Freepik
बताया जा रहा है कि मृतक युवती सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी और नोएडा में ही एक कंपनी में नौकरी करती थी। युवती नोएडा के सेक्टर-135 में बाइक राइडिंग ग्रुप का हिस्सा थी और बीते शनिवार को अपने ग्रुप के साथ नोएडा से गुरुग्राम के लैपर्ड ट्रैल में आई हुई थी। उनके ग्रुप में 20 बाइक राइडर थे, जिनमें लगभग 15 महिलाएं बाइक चला रही थीं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 28 साल की सोमिता सिंह लखनऊ की रहने वाली थी।
[ad_2]
इंजीनियर सोमिता की कहानी: रफ्तार और जुनून… नोएडा से गुरुग्राम के लिए राइड पर निकली, BMW बाइक की कार से टक्कर