in

इंग्लैंड विमेंस की टी-20 टीम में एकलस्टन की वापसी: इंजर्ड हीथर नाइट बाहर; भारत के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज 28 जून से Today Sports News

इंग्लैंड विमेंस की टी-20 टीम में एकलस्टन की वापसी:  इंजर्ड हीथर नाइट बाहर; भारत के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज 28 जून से Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सोफी एकलस्टन वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज नहीं खेल सकी थीं।

इंडिया विमेंस के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड के स्क्वॉड में लेफ्ट आर्म स्पिनर सोफी एकलस्टन की वापसी हुई है। 14 सदस्यीय स्क्वॉड की इंग्लिश टीम भारत के खिलाफ 28 जून से 5 टी-20 की सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज की टीम अनाउंस होना बाकी है।

क्रिकेट से ब्रेक पर थीं एकलस्टन इंग्लैंड की नंबर-1 टी-20 बॉलर सोफी एकलस्टन क्रिकेट से ब्रेक पर थीं। वे वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम की पिछली सीरीज भी नहीं खेल पाई थीं। एकलस्टन की वापसी के चलते लेग स्पिनर साराह ग्लेन को बाहर किया गया।

इंग्लैंड की पूर्व कप्तान हीथर नाइट भी इंजरी के कारण स्क्वॉड से बाहर हो गईं। उनकी जगह लौरेन फिलर को टीम में जगह मिली। इन 2 बदलावों के अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 खेलने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ।

हीथर नाइट की कप्तानी में इंग्लैंड ने 2017 का वनडे वर्ल्ड कप जीता था। उनकी जगह नैटली सिवर ब्रंट को इंग्लैंड का नया कप्तान बनाया गया।

हीथर नाइट की कप्तानी में इंग्लैंड ने 2017 का वनडे वर्ल्ड कप जीता था। उनकी जगह नैटली सिवर ब्रंट को इंग्लैंड का नया कप्तान बनाया गया।

इंडिया के खिलाफ अच्छा चैलेंज मिलेगा- कोच इंग्लैंड विमेंस टीम की हेड कोच शार्लोट एडवर्ड्स ने कहा, ‘हम इंडिया के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं, उनकी टीम दुनिया की बेस्ट टीमों में शामिल है। हमें वर्ल्ड कप से पहले अच्छा चैलेंज मिलने की उम्मीद है।

सोफी की वापसी ने टीम की मजबूती बढ़ा दी है। उनमें बेहतरीन क्वालिटी हैं। हालांकि, सोफी की वापसी के कारण साराह ग्लेन को बाहर करना पड़ा। हम खुश हैं कि स्क्वॉड में 1-1 जगह के लिए बेहतरीन प्लेयर्स मौजूद हैं। फिर भी हम सभी को टीम का हिस्सा नहीं बना सकते।’

12 जुलाई तक टी-20 सीरीज भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज 28 जून से 12 जुलाई तक चलेगी। 1, 4, 9 और 12 जुलाई को आखिरी 4 टी-20 खेले जाएंगे। 16, 19 और 22 जुलाई को सीरीज के 3 वनडे होंगे।

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को अपनी पिछली टी-20 सीरीज में 3-0 से हराया था।

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को अपनी पिछली टी-20 सीरीज में 3-0 से हराया था।

टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम नैटली सिवर ब्रंट (कप्तान), एम आर्लोट, टैमी ब्यूमोंट, लौरेन बेल, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकली, सोफी एकलस्टन, लौरेन फिलर, एमी जोन्स, पैज शोलफिल्ड, लिंसी स्मिथ, डैनी व्याट हॉज, इजाबेल वॉन्ग।

इंडिया की टी-20 टीम हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, यस्तिका भाटिया, हरलीन देओल, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, सयाली साटघरे, दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़, अरुंधत्ति रेड्डी, श्री चरणि, राधा यादव।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
इंग्लैंड विमेंस की टी-20 टीम में एकलस्टन की वापसी: इंजर्ड हीथर नाइट बाहर; भारत के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज 28 जून से

Iran-Israel tension: Israeli PM Netanyahu speaks to PM Modi, other world leaders Today World News

Iran-Israel tension: Israeli PM Netanyahu speaks to PM Modi, other world leaders Today World News

U.S. shifts military resources in Mideast in response to Israel strikes and possible Iran attack Today World News

U.S. shifts military resources in Mideast in response to Israel strikes and possible Iran attack Today World News