in

इंग्लैंड में बवाल के बीच ECB ने लिया बड़ा फैसला, चैंपियंस ट्रॉफी में करेंगे ये काम – India TV Hindi Today Sports News

इंग्लैंड में बवाल के बीच ECB ने लिया बड़ा फैसला, चैंपियंस ट्रॉफी में करेंगे ये काम – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
इंग्लैंड क्रिकेट टीम

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के हाथों में है। टूर्नामेंट में कुल 08 टीमें हिस्सा लेंगी। चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला 19 फरवरी को खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम भी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार नजर आ रही है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले इंग्लैंड में एक नया बवाल तब खड़ा हो गया जब 160 ब्रिटिश राजनेताओं के एक समूह ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने का बहिष्कार करने की मांग इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से कर डाली। इसी बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस मुद्दे पर अपना फैसला ले लिया है।

#

इस ​दिन खेला जाएगा मुकाबला

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने का बहिष्कार करने के ब्रिटिश राजनेताओं के एक समूह के रिक्वेस्ट को खारिज कर दिया है। ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गोल्ड ने इस बात की जानकारी दी है। इंग्लैंड और अफगानिस्तान आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में 26 फरवरी को एक दूसरे से भिड़ेंगे। यह मैच पाकिस्तान के लाहौर में खेला जाएगा। अफगानिस्तान और इंग्लैंड दोनों टीमें एक ही ग्रुप का हिस्सा हैं।

क्यों उठी ये मांग?

इंग्लैंड के वेस्टमिंस्टर ने सोमवार को ईसीबी से कहा है कि वह अफगानिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच को ना खेले। उनका मानना है कि तालिबान की सरकार द्वारा महिलाओं के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। मैच का विरोध करने से वह इसके खिलाफ रुख अपना सकते हैं। हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के चीफ कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गोल्ड भी इसके समर्थन में थे, लेकिन बोर्ड के फैसले वह अकेले नहीं ले सकते। इंग्लैंड की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियम लिविंगस्टन, आदिल रशीद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड

#

Latest Cricket News



[ad_2]
इंग्लैंड में बवाल के बीच ECB ने लिया बड़ा फैसला, चैंपियंस ट्रॉफी में करेंगे ये काम – India TV Hindi

चंडीगढ़ समेत पंजाब के 11 जिलों में शीतलहर का अलर्ट:  घना कोहरा छाएगा, कल बारिश की संभावना, संगरूर में 3.0 डिग्री तापमान दर्ज – Punjab News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ समेत पंजाब के 11 जिलों में शीतलहर का अलर्ट: घना कोहरा छाएगा, कल बारिश की संभावना, संगरूर में 3.0 डिग्री तापमान दर्ज – Punjab News Chandigarh News Updates

Disinformation experts slam Meta decision to end U.S. fact-checking Today World News

Disinformation experts slam Meta decision to end U.S. fact-checking Today World News