in

इंग्लैंड में धूम मचाने का गिल को मिला इनाम, ICC रैंकिंग में करियर बेस्ट मुकाम; देखें टॉप-10 Today Sports News

इंग्लैंड में धूम मचाने का गिल को मिला इनाम, ICC रैंकिंग में करियर बेस्ट मुकाम; देखें टॉप-10 Today Sports News

[ad_1]

ICC Test Rankings Batsman: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है. आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारतीय कप्तान शुभमन गिल को बंपर फायदा हुआ है. गिल ने करियर बेस्ट मुकाम हासिल किया है. ताजा रैंकिंग में अब शुभमन गिल 807 प्वाइंट्स के साथ छठे नंबर पर आ गए हैं. वहीं इंग्लैंड के हैरी ब्रूक अब टेस्ट में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. ब्रूक के 886 अंक हैं. 

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट में ही 585 रन बना डाले हैं. इसी वजह से आईसीसी की ताजा रैंकिंग में गिल को बंपर फायदा मिला है. उन्होंने 15 पायदान की छलांग लगाई है. शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 147 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में वह 8 रन ही बना सके थे, लेकिन एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने कमाल ही कर दिया. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में गिल ने 269 रनों की पारी खेली और फिर दूसरी पारी में भी 161 रन ठोक दिए. 

जैमी स्मिथ को फायदा और ऋषभ पंत को नुकसान 

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को एक नंबर का नुकसान हुआ है. वह अब सातवें नंबर पर खिसक गए हैं. वहीं इंग्लैंड के लिए एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ पहली बार टॉप-10 में शामिल हो गए हैं. अच्छी बात यह है कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के टॉप-10 बल्लेबाजों में भारत के 3 खिलाड़ी हैं.

देखें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के टॉप-10 बल्लेबाज

1- इंग्लैंड के हैरी ब्रूक
2- इंग्लैंड के जो रूट
3- न्यूजीलैंड के केन विलियमसन
4- भारत के यशस्वी जायसवाल

5- ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ
6- भारत के शुभमन गिल
7- दक्षिण अफ्रीका के टेंबा बावुमा 
8- भारत के ऋषभ पंत
9- श्रीलंका के कमिंडु मेंडिस
10- इंग्लैंड के जैमी स्मिथ

[ad_2]
इंग्लैंड में धूम मचाने का गिल को मिला इनाम, ICC रैंकिंग में करियर बेस्ट मुकाम; देखें टॉप-10

तुर्किए में एर्दोगन पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा, X का AI चैटबॉट Grok बैन! Today Tech News

तुर्किए में एर्दोगन पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा, X का AI चैटबॉट Grok बैन! Today Tech News

Ali Fazal recalls fanboy moment meeting Robert De Niro and Al Pacino, calls it a dream come true Latest Entertainment News

Ali Fazal recalls fanboy moment meeting Robert De Niro and Al Pacino, calls it a dream come true Latest Entertainment News