in

इंग्लैंड ने ODI में सबसे बड़ी जीत का बनाया ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड’, दक्षिण अफ्रीका को हराया Today Sports News

इंग्लैंड ने ODI में सबसे बड़ी जीत का बनाया ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड’, दक्षिण अफ्रीका को हराया Today Sports News

[ad_1]

इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 342 रनों से हराकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है. ये ODI क्रिकेट इतिहास में रनों की सबसे बड़ी जीत है. इस मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 414 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 72 रनों पर सिमट गई और 342 रनों के ऐतिहासिक अंतर से मैच हार गई. इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.

इंग्लैंड की टीम ने पहले खेलते हुए 414 रन बनाए थे. जो रूट ने 100 रन और जैकब बैथेल ने 110 रनों की पारी खेल अपनी टीम का स्कोर 400 पार पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया. जोस बटलर ने भी आखिरी 10 ओवरों में 32 गेंद में 62 रनों की तूफानी पारी खेली थी. जब दक्षिण अफ्रीकी टीम लक्ष्य का पीछा करने आई, तो उसके 8 बल्लेबाज तो रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए.

इंग्लैंड ने तोड़ा भारत का रिकॉर्ड

इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 342 रनों से हराकर ODI में रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के नाम था, जिसने 2023 में श्रीलंका को 317 रनों के अंतर से हराया था. वनडे क्रिकेट इतिहास में भारत अकेला ऐसा देश है, जिसने एक से ज्यादा बार किसी टीम को 300 या उससे ज्यादा रनों के अंतर से हराया हो. टीम इंडिया ने 2 बार यह कारनामा किया है.

ODI में रनों की सबसे बड़ी जीत

वनडे में अब रनों की सबसे बड़ी जीत इंग्लैंड के नाम हो गई है, जिसने दक्षिण अफ्रीका को 342 रनों से हराया. श्रीलंका पर 317 रनों की जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया दूसरे स्थान पर है. तीसरी सबसे बड़ी जीत ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जिसने नीदरलैंड्स को 309 रनों से हराया हुआ है. 2023 में जिम्बाब्वे ने USA को 304 रनों से हराया था. वहीं भारत ने श्रीलंका को ही 302 रनों से हराकर नया कीर्तिमान रचा था.

  • 342 रन – इंग्लैंड (बनाम दक्षिण अफ्रीका)
  • 317 रन – भारत (बनाम श्रीलंका)
  • 309 रन – ऑस्ट्रेलिया (बनाम नीदरलैंड्स)
  • 304 रन – जिम्बाब्वे (बनाम यूएसए)
  • 302 रन – भारत (बनाम श्रीलंका)

यह भी पढ़ें:

इंग्लैंड ने 7वीं बार वनडे में बनाए 400 से ज्यादा रन, तीसरे ODI में दक्षिण अफ्रीका को दिया 415 का लक्ष्य

[ad_2]
इंग्लैंड ने ODI में सबसे बड़ी जीत का बनाया ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड’, दक्षिण अफ्रीका को हराया

इंग्लैंड को वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत मिली:  साउथ अफ्रीका को 342 रन से हराया; रूट-बेथेल की सेंचुरी, आर्चर को 4 विकेट Today Sports News

इंग्लैंड को वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत मिली: साउथ अफ्रीका को 342 रन से हराया; रूट-बेथेल की सेंचुरी, आर्चर को 4 विकेट Today Sports News

Bigg Boss 19: शहनाज गिल के भाई को मिली वाइल्ड कार्ड एंट्री, घर से बेघर होते-होते बचीं कुनिका, मेहमान बन आईं शहनाज Latest Entertainment News

Bigg Boss 19: शहनाज गिल के भाई को मिली वाइल्ड कार्ड एंट्री, घर से बेघर होते-होते बचीं कुनिका, मेहमान बन आईं शहनाज Latest Entertainment News