[ad_1]
लियाम डॉसन (83 नंबर की जर्सी) ने 4 विकेट झटके। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 21 रन से हरा दिया। टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर ने 96 रन बनाए। ऑलराउंडर लियाम डॉसन ने 4 विकेट झटके। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
चेस्टर ले स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड में शुक्रवार को खेले गए मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी।
बटलर ने 96 रनों की पारी खेली इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने 59 गेंदों पर 96 रनों की शानदार पारी खेली। बटलर के अलावा जेमी स्मिथ ने 38 और जैकब बेथेल ने नाबाद 23 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से रोमारियो शेफर्ड ने 2 विकेट झटके। अल्जारी जोसेफ, रोस्टन चेज और आंद्रे रसेल को 1-1 विकेट मिला।

डॉसन ने 4 विकेट झटके जवाब में वेस्टइंडीज की ओर से कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका। एविन लुईस ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। उनके अलावा रोस्टन चेज ने 24, जॉनसन चार्ल्स ने 18, रोमारियो शेफर्ड और जेसन होल्डर ने 16-16 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए लियाम डॉसन ने 20 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।
इंग्लैंड ने वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था टी-20 सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली गई थी। इसे इंग्लैंड ने 3-0 से जीता था। वनडे सीरीज में जो रूट को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।
—————————
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
अनऑफिशियल टेस्ट- केएल राहुल का शतक:इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले दिन इंडिया-ए 319/7

इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच नॉर्थम्पटन में खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट का पहला दिन केएल राहुल के नाम रहा। राहुल ने इंग्लैंड दौरे की अपनी शुरुआत शतक लगाकर की। राहुल ने पहली पारी में 168 बॉल पर 116 रन की पारी खेली। ध्रुव जुरेल ने 52 रन बनाए। पढ़ें पूरी खबर…
[ad_2]
इंग्लैंड ने पहले टी-20 में वेस्टइंडीज को हराया: सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई; बटलर ने 96 रन बनाए, डॉसन को 4 विकेट

