in

इंग्लैंड ने दूसरे एशेज टेस्ट के लिए टीम घोषित की: मार्क वुड की जगह विल जैक्स शामिल; ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा भी बाहर Today Sports News

इंग्लैंड ने दूसरे एशेज टेस्ट के लिए टीम घोषित की:  मार्क वुड की जगह विल जैक्स शामिल; ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा भी बाहर Today Sports News

[ad_1]

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में 4 दिसंबर से होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट के कारण उपलब्ध नहीं रहेंगे और उनकी जगह स्पिन ऑलराउंडर विल जैक्स को शामिल किया गया है। बाकी टीम में कोई बदलाव नहीं है। यह मुकाबला डे-नाइट है।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के सीनियर ओपनर उस्मान ख्वाजा गाबा में होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट से बाहर हो गए हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित नहीं की है।

मार्क वुड पर्थ में खेले गए पहले एशेज टेस्ट में कोई विकेट नहीं ले सके थे। उनकी स्पीड भी कम रही।

मार्क वुड पर्थ में खेले गए पहले एशेज टेस्ट में कोई विकेट नहीं ले सके थे। उनकी स्पीड भी कम रही।

विल जैक्स का पहला एशेज यह विल जैक्स का पहला एशेज मैच होगा। जैक्स अब तक 2 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, दोनों ही उन्होंने 2022 में पाकिस्तान दौरे के दौरान खेले थे। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 89 रन और 6 विकेट दर्ज हैं। अपने डेब्यू टेस्ट में ही उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट (6/161) झटके थे। अब उन्हें स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है, और उनसे गेंद व बल्ले दोनों से योगदान की उम्मीद है।

विल जैक्स ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा,’कुछ महीने पहले तक मुझे लगता भी नहीं था कि मैं एशेज टूर पर आऊंगा। यहाँ आना और इस शानदार टीम का हिस्सा बनना अपने आप में अद्भुत है। एशेज सीरीज में, वह भी ऑस्ट्रेलिया में प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना, किसी सपने के सच होने जैसा है।’

विल जैक्स ने 2022 में टेस्ट डेब्यू किया था।

विल जैक्स ने 2022 में टेस्ट डेब्यू किया था।

सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से पीछे पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 0-1 से पीछे है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में टीम को 8 विकेट से हार मिली थी। यह मैच दो दिनों के अंदर खत्म हो गया था। कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा है कि टीम सीरीज में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है और बाकी चार टेस्ट निर्णायक रहेंगे।

उस्मान ख्वाजा दूसरे टेस्ट से बाहर ऑस्ट्रेलिया के सीनियर ओपनर उस्मान ख्वाजा गाबा में होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट से बाहर हो गए हैं। पर्थ टेस्ट में लगी पीठ की ऐंठन से वे पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। मंगलवार को उन्होंने 30 मिनट तक नेट्स में बल्लेबाजी की थी, लेकिन खुद महसूस किया कि वे मैच खेलने के लिए फिट नहीं हैं।क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बयान में कहा गया,’ख्वाजा टीम के साथ रहेंगे और अपना रिहैबिलिटेशन जारी रखेंगे। अभी स्क्वॉड में उनकी जगह किसी को नहीं लिया गया है।’

इंग्लैंड की प्लेइंग XI (दूसरा टेस्ट) जैक क्रॉली बेन डकेट, ओली पोप , जो रूट , हैरी ब्रूक , बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स , गस एटकिंसन , ब्रायडन कार्स , जोफ्रा आर्चर

________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

IPL 2026 मिनी ऑक्शन- 1355 प्लेयर्स रजिस्टर्ड:2 करोड़ बेस प्राइस पर 45 नाम, 77 स्लॉट खाली; ग्रीन पर KKR और CSK की नजर

अगले IPL के लिए 1355 प्लेयर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 2 करोड़ की बेस प्राइस कैटेगरी में ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन, इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टन, भारत के रवि बिश्नोई और वेंकटेश अय्यर, श्रीलंका के मथीश पथिराना और वनिंदु हसरंगा समेत कुल 45 खिलाड़ी शामिल हैं। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
इंग्लैंड ने दूसरे एशेज टेस्ट के लिए टीम घोषित की: मार्क वुड की जगह विल जैक्स शामिल; ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा भी बाहर

ऐप्पल नहीं मानेगी आईफोन में संचार साथी ऐप देने का फैसला, सरकार को बताएगी अपनी चिंताएं- रिपोर्ट Today Tech News

ऐप्पल नहीं मानेगी आईफोन में संचार साथी ऐप देने का फैसला, सरकार को बताएगी अपनी चिंताएं- रिपोर्ट Today Tech News

स्विगी की 10,000 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी:  अगले हफ्ते इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स को शेयर बेचेगी कंपनी; सिटीग्रुप, जेपीमॉर्गन और कोटक महिंद्रा को मैनेजर चुना Business News & Hub

स्विगी की 10,000 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी: अगले हफ्ते इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स को शेयर बेचेगी कंपनी; सिटीग्रुप, जेपीमॉर्गन और कोटक महिंद्रा को मैनेजर चुना Business News & Hub