in

इंग्लैंड ने टी-20 सीरीज में विंडीज का किया क्लीन स्वीप: आखिरी टी-20 में 37 रन से हराया; इंग्लैंड ने घर में टी-20 में बनाया रिकॉर्ड Today Sports News

इंग्लैंड ने टी-20 सीरीज में विंडीज का किया क्लीन स्वीप:  आखिरी टी-20 में 37 रन से हराया; इंग्लैंड ने घर में टी-20 में बनाया रिकॉर्ड Today Sports News

[ad_1]

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जेमी स्मिथ और बेन डकेट के बीच पहले विकेट के लिए 53 गेंदों पर 120 रन की साझेदारी हुई।

बेन डकेट के विस्फोटक 84 रन (46 गेंदों में) की बदौलत इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 37 रन से हराकर टी-20 सीरीज में 3-0 की क्लीन स्वीप की। इससे पहले इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज से वनडे सीरीज भी 3-0 से जीती थी।

डकेट ने अपनी पारी में 10 चौके और 2 छक्के जड़े, जिससे इंग्लैंड ने अपने घरेलू मैदान पर अपना संयुक्त-सर्वोच्च टी-20 स्कोर 248/3 का बनाया।

साउथैम्प्टन में खेले गए आखिरी टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए। वहीं, 249 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज 8 विकेट के नुकसान पर 211 रन ही बना सकी।

वेस्टइंडीज के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

वेस्टइंडीज के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

पावर प्ले में इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए बनाए 83 रन टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत काफी बेहतर रही। ओपनर जेमी स्मिथ और बेन डकेट ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 53 गेंदों पर 120 रन की साझेदारी हुई।

वहीं, पावर प्ले में इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए, 83 रन बना लिए थे। इंग्लिश टीम ने 24 गेंद पर ही 50 रन बना लिए थे।

इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट ने 46 गेंदों पर 84 रन बनाए। वह इंग्लैंड की ओर से टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने अपने 50 रन 20 गेंद पर ही बना लिए थे।

वहीं, स्मिथ इंग्लैंड की ओर से दूसरे टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 26 गेंदों पर 68 रन बनाए। उन्होंने 23 गेंद पर 50 रन बनाए।

हैरी ब्रूक और जैकब बेथेल के बीच चौथे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की

बकेट और स्मिथ के अलावा हैरी ब्रूक और जैकब बेथेल के बीच भी 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई। दोनों के बीच 31 गेंदों पर नाबाद 70 रन की साझेदारी हुई। जैकब ने 16 गेंदों पर नाबाद 36 रन और हैरी ब्रूक ने नाबाद 35 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से गुडाकेश मोटी, अकील हुसैन और शेरफेन फोर्ड ने 1-1 विकेट लिए।

वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत इंग्लैंड की ओर से रखे गए 249 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने 119 रन के कुल स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। ओपनर ईविन लुईस और जॉनसन चार्ल्स 9-9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद शिमरोन हेटमायर ने 8 गेंदों पर 26 रन बनाए जिसमें 3 चौके और एक छक्का शामिल था। कप्तान शाई होप ने 27 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली। वहीं, रोवमैन पॉवेल ने 45 गेंदों पर नाबाद 79 रन की पारी खेली।

इंग्लैंड की ओर से लुक वुड सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि आदिल रसिद को 2 विकेट मिले। उन्होंने 4 ओवर में 30 रन दिए।

लुक वुड ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए।

लुक वुड ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए।

_________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

WTC फाइनल में रबाडा एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं:संजय बांगर ने कहा, टीम को उनके अनुभव का फायदा उठाना चाहिए; AUS-SA टेस्ट आज से

भारत के पूर्व ऑलराउंडर संजय बांगर का मानना है कि तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं। ICC WTC 2025 का फाइनल आज से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच 11 जून से 15 जून 2025 तक लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
इंग्लैंड ने टी-20 सीरीज में विंडीज का किया क्लीन स्वीप: आखिरी टी-20 में 37 रन से हराया; इंग्लैंड ने घर में टी-20 में बनाया रिकॉर्ड

Hisar News: जलभराव से निपटने के लिए  डीसी  ने लिया तैयारियों का जायजा  Latest Haryana News

Hisar News: जलभराव से निपटने के लिए डीसी ने लिया तैयारियों का जायजा Latest Haryana News

Erdogan’s neo-Ottoman foreign policy Today World News

Erdogan’s neo-Ottoman foreign policy Today World News