[ad_1]

गंभीर ने टीम में लगभग 8 साल बाद टीम में वापसी कर रहे करुण नायर को लेकर सवाल किया गया. गंभीर ने कहा कि करुण ने पिछले कुछ सालों में डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार बढ़िया प्रदर्शन करने के बाद टीम में वापसी की है.

गंभीर ने कहा कि ‘ये डोमेस्टिक क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा है, ये डोमेस्टिक क्रिकेट के भविष्य के लिए बहुत अच्छा है, क्योंकि जितने भी युवा खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहे हैं, उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट की इंपोर्टेंस के बार में पता चलेगा’.

गंभीर ने करुण का उदाहरण देते हुए कहा, ‘अगर आप डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा करते रहेंगे, आपके लिए कभी भी (टीम इंडिया का) दरवाजा बंद नहीं है’. गंभीर ने करुण की तारीफ करते हुए कहा कि ‘करुण जैसे अनुभवी प्लेयर का टीम में होना अच्छा है’.

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा. वहीं सीरीज का आखिरी मैच 31 जूलाई से लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेला जाना है. रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया नए कप्तान गिल के साथ मैदान पर उतरेगी.
Published at : 06 Jun 2025 04:18 PM (IST)
क्रिकेट फोटो गैलरी
क्रिकेट वेब स्टोरीज
[ad_2]
इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले गौतम गंभीर ने खोला टेस्ट क्रिकेट का सच, कहा- ‘खिलाड़ियों को…’