in

इंग्लैंड टेस्ट के लिए जिम्बाब्वे ने टीम अनाउंस की: सिकंदर रजा की वापसी; 22 साल बाद इंग्लिश ग्राउंड पर टेस्ट खेलेगी ZIM Today Sports News

इंग्लैंड टेस्ट के लिए जिम्बाब्वे ने टीम अनाउंस की:  सिकंदर रजा की वापसी; 22 साल बाद इंग्लिश ग्राउंड पर टेस्ट खेलेगी ZIM Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिम्बाब्वे और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में 22 मई से 4 दिवसीय टेस्ट खेला जाएगा।

इंग्लैंड में 22 साल बाद टेस्ट खेलने के लिए जिम्बाब्वे ने अपनी 15 प्लेयर्स की टीम अनाउंस कर दी। 22 मई को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में टेस्ट खेला जाएगा। इंग्लैंड ने भी शुक्रवार को ही अपनी टीम की घोषणा की थी।

सिकंदर रजा ने वापसी की

जिम्बाब्वे क्रिकेट ने बांग्लादेश में 2 टेस्ट की सीरीज 1-1 से ड्रॉ खेलने के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए टीम अनाउंस की। बांग्लादेश में टेस्ट खेलने वाली टीम में 3 बदलाव किए गए हैं। ऑलराउंडर सिकंदर रजा, क्लाइव मदांदे और न्यूमैन न्याम्हुरी को स्क्वॉड में शामिल किया गया।

बांग्लादेश में स्क्वॉड का हिस्सा रहे जोनाथन कैम्पबेल, विकेटकीपर न्याशा मायावो और लेग स्पिनर विंसेंट मासेकेसा को टीम में जगह नहीं मिली। मासेकेसा ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले टेस्ट में 5 विकेट लिए थे। उन्हें तेज गेंदबाज न्याम्हुरी से रिप्लेस किया गया।

सिकंदर रजा को इंग्लैंड से टेस्ट की टीम में मौका मिला।

सिकंदर रजा को इंग्लैंड से टेस्ट की टीम में मौका मिला।

कोच बोले- मुझे टीम पर पूरा भरोसा

जिम्बाब्वे टीम के हेड कोच जस्टिन सैमोंस बोले,’मैं चाहता हूं कि हमारी टीम इंग्लैंड में पूरे कॉन्फिडेंस के साथ खेले, ताकि हम वर्ल्ड की एक बेस्ट टीम को टक्कर दे सके। मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी खुद पर भरोसा दिखाए और अपना बेस्ट दें। मुझे इस टीम पर पूरा भरोसा है।’

जिम्बाब्वे का स्क्वॉड

क्रैग इरविन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन करन, ट्रेवर ग्वांडु, क्लाइव मदांदे, वेसले मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्याम्हुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, तफाद्ज्वा सिगा, निकोलस वेल्श, शॉन विलियम्स।

बांग्लादेश में 5 विकेट लेने वाले विंसेट मासेकेसा को जिम्बाब्वे टीम में मौका नहीं मिला।

बांग्लादेश में 5 विकेट लेने वाले विंसेट मासेकेसा को जिम्बाब्वे टीम में मौका नहीं मिला।

इंग्लैंड ने भी टीम अनाउंस की

इंग्लैंड ने भी जिम्बाब्वे के खिलाफ इकलौते टेस्ट के लिए शुक्रवार को टीम अनाउंस कर दी। आउट ऑफ फॉर्म शोएब बशीर और जैक क्रॉले को टीम में मौका मिला। तेज गेंदबाज सैम कुक को पहली बार स्क्वॉड में शामिल किया गया। 13 प्लेयर्स की टीम में अनकैप्ड जॉर्डन कॉक्स और 2 टेस्ट खेल चुके जोश टंग को भी मौका मिला।

इंग्लैंड का स्क्वॉड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), जॉर्डन कॉक्स, सैम कुक, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, मैथ्यू पॉट्स और जोश टंग।

जैक क्रॉले पिछले 5 टेस्ट से फिफ्टी नहीं लगा सके हैं।

जैक क्रॉले पिछले 5 टेस्ट से फिफ्टी नहीं लगा सके हैं।

इंग्लैंड के बाद साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी जिम्बाब्वे

22 मई से 25 मई तक टेस्ट खेलने के बाद भी जिम्बाब्वे टीम इंग्लैंड में ही रहेगी। टीम 3 जून को अरुंडेल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 दिन का टेस्ट खेलेगी। साउथ अफ्रीका ने इस प्रैक्टिस मैच को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी को देखते हुए रखा। टीम 11 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल खेलेगी।

————————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें

मुंबई पहुंची टॉप पर, राजस्थान प्लेऑफ से बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 50 मैच खत्म हो चुके हैं। गुरुवार को मुंबई ने लगातार छठी जीत दर्ज की। टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हरा दिया। इसी के साथ RR प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई। दूसरी ओर मुंबई पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
इंग्लैंड टेस्ट के लिए जिम्बाब्वे ने टीम अनाउंस की: सिकंदर रजा की वापसी; 22 साल बाद इंग्लिश ग्राउंड पर टेस्ट खेलेगी ZIM

चंडीगढ़ में सीबीआई पूर्व इंस्पेक्टर को 5 साल की सजा:  स्पेशल कोर्ट ने सुनाई सजा, एक लाख जुर्माना लगाया, कार हड़पने का मामला – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में सीबीआई पूर्व इंस्पेक्टर को 5 साल की सजा: स्पेशल कोर्ट ने सुनाई सजा, एक लाख जुर्माना लगाया, कार हड़पने का मामला – Chandigarh News Chandigarh News Updates

Right now, China occupies Bagram air base in Afghanistan: U.S. President Trump Today World News

Right now, China occupies Bagram air base in Afghanistan: U.S. President Trump Today World News