in

इंग्लैंड चैंपियंस-ट्रॉफी से बाहर, अफगानिस्तान ने 8 रन से हराया: ओमरजई को 5 विकेट, जादरान ने 177 रन बनाए; रूट का शतक Today Sports News

[ad_1]

लाहौर2 घंटे पहलेलेखक: बिक्रम प्रताप सिंह

  • कॉपी लिंक

चैंपियंस ट्रॉफी में 8 रन की जीत से अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान ने बैटिंग चुनी। टीम ने 7 विकेट खोकर 325 रन बनाए। इंग्लैंड 49.5 ओवर में 317 रन बनाकर ऑलआउट हो गया।

अफगानिस्तान से अजमतुल्लाह ओमरजई ने 5 विकेट लिए, उन्होंने आखिरी ओवर में 13 रन डिफेंड भी किए। ओपनर इब्राहिम जादरान ने 177 रन की पारी खेली, यह चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर है। इंग्लैंड से जो रूट ने 120 रन बनाए।

कैसे बाहर हुआ इंग्लैंड?

ग्रुप-बी में 4 टीमें हैं, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और इंग्लैंड। एक ग्रुप से 2 ही टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। सभी टीमों के 2-2 मैच होने के बाद साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया 3-3 पॉइंट्स के साथ टॉप-2 पोजिशन पर हैं।

अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर 2 पॉइंट्स हासिल किए, टीम तीसरे नंबर पर है। इंग्लैंड एक भी मैच जीत नहीं सकी, टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच जीतकर भी 2 पॉइंट्स तक ही पहुंच सकेगी। जो टॉप-2 पोजिशन में पहुंचने के लिए काफी नहीं है। दूसरी ओर अफगानिस्तान ने अगर आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया तो टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस…

1. प्लेयर ऑफ द मैच

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने 37 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। ओपनर इब्राहिम जादरान ने पारी संभाली, उन्होंने कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी के साथ 103, अजमतुल्लाह ओमरजई के साथ 72 और मोहम्मद नबी के साथ 111 रन की पार्टनरशिप की। जादरान ने 177 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर 320 के पार पहुंचाया।

2. जीत के हीरो

#
  • हशमतुल्लाह शहीदी: 3 विकेट गिरने के बाद कप्तान शहीदी ने 40 रन बनाए, उन्होंने जादरान के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप भी की।
  • मोहम्मद नबी: 5 विकेट गिर जाने के बाद नबी ने 40 रन बनाए और जादरान के साथ शतकीय साझेदारी की। उन्होंने गेंदबाजी में 2 विकेट भी लिए।
  • अजमतुल्लाह ओमरजई: बैटिंग में 41 रन बनाने के बाद ओमरजई ने बॉलिंग में 5 विकेट भी लिए। उन्होंने फिल सॉल्ट, जो रूट, जोस बटलर, जैमी ओवरटन और आदिल रशीद को पवेलियन भेजा।

3. फाइटर ऑफ द मैच

326 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने 2 विकेट 30 रन पर ही गंवा दिए। यहां जो रूट बैटिंग करने उतरे, उन्होंने एक एंड संभाल लिया, लेकिन उन्हें दूसरे एंड से साथ नहीं मिला। रूट ने शतक लगाया और टीम को जीत के करीब ले गए। वे 46वें ओवर में 120 रन बनाकर आउट हुए, उनके विकेट के बाद टीम जीत नहीं सकी।

4. टर्निंग पॉइंट

46वें ओवर में जो रूट का विकेट इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा। अफगानिस्तान से जादरान और नबी की सेंचुरी पार्टनरशिप भी बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुई। दोनों ने महज 55 गेंद पर 111 रन जोड़े। इसी पार्टनरशिप ने टीम का स्कोर 325 तक पहुंचाया।

5. मैच रिपोर्ट

खराब शुरुआत के बाद बड़े स्कोर तक पहुंचा अफगानिस्तान अफगानिस्तान ने 37 रन पर 3 विकेट गंवा दिए, लेकिन फिर 3 अहम पार्टनरशिप की। इब्राहिम जादरान ने शतक लगाया। कप्तान शहीदी ने 40, ओमरजई ने 41 और नबी ने 40 रन बनाकर स्कोर 325 तक पहुंचाया। टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट गंवाए। इंग्लैंड से जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट लिए।

आखिरी 3 ओवर में बिखर गया इंग्लैंड 326 रन के टारगेट के सामने इंग्लैंड से बेन डकेट और जोस बटलर ने 38-38 रन बनाए। जैमी ओवर्टन ने 32 रन बनाए, वहीं जो रूट ने शतक लगाया। आखिरी 18 गेंद पर टीम को 24 रन चाहिए थे। टीम 17 रन ही बना सकी और 17 गेंद में आखिरी 3 विकेट गंवा दिए। पढ़ें मैच अपडेट्स…

इंग्लैंड पर जीत सेलिब्रेट करते अफगानिस्तान के प्लेयर्स।

इंग्लैंड पर जीत सेलिब्रेट करते अफगानिस्तान के प्लेयर्स।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
इंग्लैंड चैंपियंस-ट्रॉफी से बाहर, अफगानिस्तान ने 8 रन से हराया: ओमरजई को 5 विकेट, जादरान ने 177 रन बनाए; रूट का शतक

भारत में कितने तरह के होम लोन किए जाते हैं ऑफर, किसको किस तरह के लोन मिलते हैं? – India TV Hindi Business News & Hub

भारत में कितने तरह के होम लोन किए जाते हैं ऑफर, किसको किस तरह के लोन मिलते हैं? – India TV Hindi Business News & Hub

Slow, unsteady: On the Sajjan Kumar case and the 1984 riots   Politics & News

Slow, unsteady: On the Sajjan Kumar case and the 1984 riots Politics & News