in

इंग्लैंड के जो रूट 8वीं बार नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज: भारत से पंत और जायसवाल को एक-एक स्थान का नुकसान; बुमराह नंबर-1 बॉलर बरकरार Today Sports News

इंग्लैंड के जो रूट 8वीं बार नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज:  भारत से पंत और जायसवाल को एक-एक स्थान का नुकसान; बुमराह नंबर-1 बॉलर बरकरार Today Sports News

[ad_1]

दुबई4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट में अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक लगाया था।

इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने एक बार फिर ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट में रूट ने शानदार 104 और 40 रन बनाए, जिससे इंग्लैंड को 22 रन की जीत मिली और रूट को 888 रेटिंग अंकों के साथ नंबर-1 की रैंक वापस मिल गई।

रूट ने इंग्लैंड के ही हैरी ब्रुक (862 अंक) को पीछे छोड़ा। यह रूट का टेस्ट आठवीं बार नंबर-1 बनना है, और 34 साल की उम्र में वह कुमार संगाकारा के बाद सबसे उम्रदराज नंबर-1 बल्लेबाज हैं। भारत से यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को एक-एक जबकि कप्तान शुभमन गिल को 3 स्थान का नुकसान हुआ है। बॉलिंग रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह टॉप पर बने हुए हैं।

स्टीव चौथे और विलियमसन दूसरे स्थान पर

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका टेस्ट में 48 रन की पारी खेलकर एक स्थान की छलांग लगाई और अब वह 816 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। उनके साथी कैमरन ग्रीन ने भी 46 और 42 रन बनाकर 16 स्थान की बड़ी छलांग लगाकर 29वें स्थान (619 अंक) पर पहुंच गए हैं।

न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को रैंकिंग में फायदा हुआ है। वे अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं। जबकि हैरी ब्रूक तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं।

बोलैंड ने करियर बेस्ट रैंकिंग हासिल की

गेंदबाजों की बात करें तो स्कॉट बोलैंड ने जमैका टेस्ट में हैट्रिक सहित 6 विकेट लेकर करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 6वीं प्राप्त की। उनके नाम अब तक सिर्फ 16.53 की औसत से 62 टेस्ट विकेट हैं।

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का दबदबा जारी है

ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स ने रैंकिंग में दबदबा बनाए रखा है। पैट कमिंस (तीसरे), जोश हेजलवुड (चौथे ) और नाथन लायन (आठवें) जैसे नाम टॉप-10 में बने हुए हैं। इस समय ऑस्ट्रेलिया के पांच गेंदबाज टॉप-10 में हैं, जो 1958 में इंग्लैंड के 6 गेंदबाजों के टॉप-12 में होने के बाद सबसे बड़ी टीम-हावी स्थिति है।

वाशिंगटन ने 12 स्थान की छलांग लगाई

वेस्टइंडीज से शमार जोसेफ 15 स्थान ऊपर चढ़कर 14वें, जस्टिन ग्रीव्स 15 स्थान चढ़कर 65वें और अल्जारी जोसेफ दो स्थान चढ़कर 29वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के लिए लॉर्ड्स टेस्ट में वॉशिंगटन सुंदर 12 स्थान की छलांग लगाकर 46वें स्थान पर पहुंचे हैं।

जडेजा टॉप ऑलराउंडर

लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी इनिंग में शानदार बल्लेबाजी करने वाले रवींद्र जडेजा टॉप ऑलराउंडर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को एक स्थान का फायदा हुआ है। वे चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

बिनुरा फर्नांडो 22 स्थान ऊपर पहुंचे

टी20 रैंकिंग में भी कुछ बदलाव हुए हैं, जहां श्रीलंका के नुवान तुषारा और बांग्लादेश के ऋषाद हुसैन क्रमशः 9 और 12 स्थान की छलांग लगाकर 16वें और 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के बिनुरा फर्नांडो 22 स्थान की छलांग लगाकर पहली बार टॉप-50 में शामिल हुए हैं।

दासुन शनाका आठ स्थान चढ़कर टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 54* रन की पारी के बाद दो स्थान चढ़कर 6वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
इंग्लैंड के जो रूट 8वीं बार नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज: भारत से पंत और जायसवाल को एक-एक स्थान का नुकसान; बुमराह नंबर-1 बॉलर बरकरार

अमेरिका की वांटेड लिस्ट में पाकिस्तान में ईरानी राजदूत शामिल:  FBI के रिटायर्ड अफसर के अपहरण का आरोप, 2007 से लापता हैं Today World News

अमेरिका की वांटेड लिस्ट में पाकिस्तान में ईरानी राजदूत शामिल: FBI के रिटायर्ड अफसर के अपहरण का आरोप, 2007 से लापता हैं Today World News

Who is Sheikh Abubakr Ahmad, the Grand Mufti of India, who helped defer Nimisha Priya’s execution in Yemen? Today World News

Who is Sheikh Abubakr Ahmad, the Grand Mufti of India, who helped defer Nimisha Priya’s execution in Yemen? Today World News