in

इंग्लैंड के जैकब बेथेल चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर: भारत के खिलाफ पहले वनडे में चोटिल हुए थे; टॉम बैंटन टीम के साथ जुड़े Today Sports News

इंग्लैंड के जैकब बेथेल चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर:  भारत के खिलाफ पहले वनडे में चोटिल हुए थे; टॉम बैंटन टीम के साथ जुड़े Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

21 साल के जैकब बेथेल अपना पहला ICC टूर्नामेंट खेलने वाले थे, लेकिन चोट के कारण बाहर हो गए।

इंग्लैंड के ऑलराउंडर जैकब बेथेल चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। वे भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें बाईं हैमस्ट्रिंग में इंजरी हुई। जिस कारण वे कटक में सीरीज का दूसरा वनडे भी नहीं खेल सके थे।

इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने मैच से पहले कहा था कि बेथेल का ICC टूर्नामेंट के लिए फिट होना मुश्किल है। वे बोले, सच कहूं तो वे चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं। मैं उनके लिए निराश हूं। उन्होंने पहले वनडे में अच्छी बैटिंग की, इसलिए इंजर्ड होकर बाहर होना बहुत बुरा है।

टॉम बैंटन टीम के साथ जुड़े इंग्लैंड के विकेटकीपर बैटर जैमी स्मिथ भी मांसपेसियों में खिंचाव से रिकवरी कर रहे हैं। जिस कारण टीम को असिस्टेंट कोच मार्कस ट्रेसकॉथिक और पॉल कॉलिंगवुड का नाम कटक वनडे के दौरान सब्स्टिट्यूट फील्डर्स में रखना पड़ा। हालांकि, उन्हें फील्डिंग करने नहीं उतरना पड़ा। मैनेजमेंट ने बेथेल की जगह विकेटकीपर बैटर टॉम बैंटन को टीम के साथ जोड़ा है।

टॉम बैंटन ने ILT20 के पिछले सीजन में 2 सेंचुरी लगाई।

टॉम बैंटन ने ILT20 के पिछले सीजन में 2 सेंचुरी लगाई।

22 फरवरी को पहला मैच खेलेगा इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में जैकब बेथेल की जगह कौन लेगा, इंग्लैंड ने इस बारे में फिलहाल कोई नाम नहीं बताया। टीम 12 फरवरी को भारत के खिलाफ सीरीज का तीसरा वनडे खेलेगी, इसी दिन ICC टूर्नामेंट के लिए स्क्वॉड में आखिरी बदलाव भी करने होंगे। टीम 22 फरवरी को अपना अभियान शुरू करेगी। उन्हें लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ना है।

बेथेल ने पहले वनडे में फिफ्टी लगाई बेथेल ने भारत के खिलाफ नागपुर वनडे में फिफ्टी लगाई। उन्होंने बॉलिंग करते हुए महज 18 रन देकर 1 विकेट भी लिया। हालांकि, टीम ने 4 विकेट से मुकाबला गंवा दिया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले साल टेस्ट सीरीज के दौरान भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 3 फिफ्टी लगाकर 52 की औसत से रन बनाए थे।

जैकब बेथेल ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज भी खेली थी।

जैकब बेथेल ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज भी खेली थी।

बैंटन ने 2022 से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला टॉम बैंटन पिछले 3 साल से इंग्लिश टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने 2022 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। टीम के लिए 4 वनडे और 16 टी-20 में वे अब तक 4 ही फिफ्टी लगा सके। पिछले दिनों यूएई में ILT20 के दौरान उन्होंने बैट से बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

26 साल के बैटर ने MI एमिरेट्स से खेलते हुए महज 11 मुकाबलों में 493 रन बनाए थे। इनमें 2 सेंचुरी भी शामिल रहीं। उनकी टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई, लेकिन उन्हें शारजाह वॉरियर्स के खिलाफ एलिमिनेटर में हार का सामना करना पड़ा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
इंग्लैंड के जैकब बेथेल चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर: भारत के खिलाफ पहले वनडे में चोटिल हुए थे; टॉम बैंटन टीम के साथ जुड़े

Monkey business: Sri Lanka imposes power cuts after nationwide outage caused by a monkey Today World News

Monkey business: Sri Lanka imposes power cuts after nationwide outage caused by a monkey Today World News

Vivo V50 Pro Vs Vivo V30 Pro: कौन सा स्मार्टफोन रहेगा बेहतर? जानें पूरी डिटेल Today Tech News

Vivo V50 Pro Vs Vivo V30 Pro: कौन सा स्मार्टफोन रहेगा बेहतर? जानें पूरी डिटेल Today Tech News