[ad_1]
<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs ENG 1st T20 Tactics & Match-ups:</strong> भारत और इंग्लैंड के बीच आज पहला टी20 खेला जाएगा. दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भिड़ेंगी. मैच की शुरुआत शाम सात बजे से होगी. इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपने 11 धुरंधर पहले ही चुन लिए हैं. इंग्लिश टीम काफी सॉलिड दिख रही है, लेकिन पांच भारतीय गेंदबाज ऐसे हैं, जो अंग्रेजों की लंका लगा सकते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मोहम्मद शमी-</strong> मोहम्मद शमी के सामने इंग्लिश कप्तान जोस बटलर की एक न चलती है. शमी 11 टी20 मुकाबलों में बटलर को तीन बार पवेलियन भेज चुके हैं. ऐसे में आज बटलर को शमी से बचकर रहना होगा. शमी भले ही लंबे वक्त के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट में वह दिखा चुके हैं कि उनकी लय कम नहीं हुई है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती-</strong> भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती भी जोस बटलर के लिए काल बन सकते हैं. बटलर तीन नंबर पर बैटिंग के लिए आएंगे. ये दोनों स्पिनर बटलर को दो-दो बार टी20 में आउट कर चुके हैं. इनके सामने बटलर हमेशा दबाव में दिखे हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रवि बिश्नोई-</strong> इंग्लैंड की युवा सनसनी हैरी ब्रूक लेग स्पिनर के सामने भीगी बिल्ली बन जाते हैं. वह 2023 से अब तक टी20 इंटरनेशनल में छह बार लेग स्पिनर के सामने आउट हो चुके हैं. ऐसे में रवि बिश्नोई उनके लिए काल बन सकते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अर्शदीप सिंह-</strong> लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर अर्शदीप सिंह इंग्लिश ओपनर बेन डकेट के खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं, जो 2023 के बाद से टी20 इंटरनेशनल में तीन पारियों में दो बार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ आउट हो चुके हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>भारत के खिलाफ पहले टी20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन-</strong> बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड. </p>
[ad_2]
इंग्लैंड की लंका लगा देंगे ये 5 भारतीय गेंदबाज, बटलर-ब्रूक सभी होंगे फेल! आंकड़े उड़ा देंगे होश
in Sport