in

इंग्लिश पेसर मार्क वुड का गाबा टेस्ट खेलना मुश्किल: बाएं घुटने की समस्या के कारण ट्रेनिंग नहीं की, एशेज में इंग्लैंड 0-1 से पीछे Today Sports News

इंग्लिश पेसर मार्क वुड का गाबा टेस्ट खेलना मुश्किल:  बाएं घुटने की समस्या के कारण ट्रेनिंग नहीं की, एशेज में इंग्लैंड 0-1 से पीछे Today Sports News

[ad_1]

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पर्थ टेस्ट हारने के बाद मार्क वुड को समझाते जो रूट। उस मैच में इंग्लैंड महज 2 दिन में 8 विकेट से हरा गया था।

द एशेज सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगता दिख रहा है। टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड का 4 दिसंबर से शुरू होने जा रहे गाबा टेस्ट में खेलना मुश्किल है।

Fox Sports ने एक रिपोर्ट में लिखा कि मार्क वुड के बाएं घुटने में तकलीफ है। इसी वजह से वुड ने शनिवार को डे-नाइट टेस्ट से पहले ट्रेनिंग नहीं की। यह वही घुटना है, जिसकी वजह से वुड पूरे इंग्लैंड होम सीजन से बाहर रहे थे। उन्होंने मार्च में इसकी सर्जरी कराई थी।

इंग्लैंड के टीम मैनेजमेंट का मानना है कि वुड ब्रिस्बेन में गुरुवार से शुरू होने वाले टेस्ट तक फिट नहीं हो पाएंगे, हालांकि उनके सीरीज के आगे के मैचों में खेलने की उम्मीद बनी हुई है।

वुड चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान 26 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ लाहौर में चोटिल हो गए थे।

वुड चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान 26 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ लाहौर में चोटिल हो गए थे।

वुड की फिटनेस इतनी अहम क्यों? वुड की फिटनेस इंग्लैंड की एशेज उम्मीदों के लिए बेहद अहम है। क्योंकि, मौजूदा स्थिति में उनकी टीम पिछड़ रही है। पर्थ टेस्ट में इंग्लैंड को 8 विकेट की हार झेलनी पड़ी थी। वे उस मुकाबले में कोई विकेट नहीं ले सके थे। वापसी करने के लिए वुड की मौजूदगी जरूरी है।

मार्क वुड पर्थ में खेले गए पहले एशेज टेस्ट में कोई विकेट नहीं ले सके थे। उनकी स्पीड भी कम रही।

मार्क वुड पर्थ में खेले गए पहले एशेज टेस्ट में कोई विकेट नहीं ले सके थे। उनकी स्पीड भी कम रही।

2023 एशेज में हेडिंग्ले टेस्ट में उनके लौटने से इंग्लैंड का खेल पूरी तरह बदला था। वुड जानते थे कि इस दौरे पर पांचों टेस्ट खेल पाना मुश्किल होगा, लेकिन इंग्लैंड को उनकी और जॉफ्रा आर्चर की जरूरत हर मैच में महसूस होगी।

वुड पिछले एशेज टूर (ऑस्ट्रेलिया) में इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज थे। उन्होंने 17 विकेट झटके थे।

वुड पिछले एशेज टूर (ऑस्ट्रेलिया) में इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज थे। उन्होंने 17 विकेट झटके थे।

टंग या पॉट्स में से एक को मौका मिलेगा उनकी अनुपस्थिति में इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में जोश टंग या मैथ्यू पॉट्स में से किसी एक को मौका दे सकता है। दोनों इस हफ्ते प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ खेले। शनिवार को पॉट्स ने नाथन मैकस्वीनी और ओलिवर पीक को आउट किया, दोनों बल्लेबाज अर्धशतक बना चुके थे।

टंग ने 2023 एशेज के दौरान लॉर्ड्स में एक टेस्ट खेला था, जिसमें उन्होंने उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ को आउट किया था। इसके अलावा, इंग्लैंड चाहे तो वुड की जगह मुख्य स्पिनर को भी चुन सकता है। शोएब बशीर या विल जैक्स में से एक को चुन सकते हैं। हालांकि, दोनों इस समय कैनबरा में नहीं खेल रहे हैं।

————————————

एशेज सीरीज से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

ऑस्ट्रेलिया ने 2 दिन में पहला एशेज टेस्ट जीता, इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज का पहला टेस्ट 8 विकेट से जीत लिया। पर्थ स्टेडियम में टीम ने शनिवार को मुकाबले के दूसरे ही दिन इंग्लैंड को हरा दिया। ट्रैविस हेड की 69 गेंद पर सेंचुरी के दम पर टीम ने 205 रन का टारगेट 28.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
इंग्लिश पेसर मार्क वुड का गाबा टेस्ट खेलना मुश्किल: बाएं घुटने की समस्या के कारण ट्रेनिंग नहीं की, एशेज में इंग्लैंड 0-1 से पीछे

India vs SA first ODI: Chance for Men in Blue to bounce back and alleviate pain Today Sports News

India vs SA first ODI: Chance for Men in Blue to bounce back and alleviate pain Today Sports News

Miles Teller, Elizabeth Olsen and Callum Turner shine in this rom-com across ages Latest Entertainment News

Miles Teller, Elizabeth Olsen and Callum Turner shine in this rom-com across ages Latest Entertainment News