[ad_1]
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) होने के 101 दिन बाद सोमवार को आखिर परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार 3,35,076 अभ्यर्थियों में से 47,000 यानी 14.2 प्रतिशत पास हुए हैं।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने बताया कि लेवल-प्रथम (प्राथमिक शिक्षक) परीक्षा में 66,243 में से 10,660 सफल हुए हैं। लेवल-द्वितीय (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) परीक्षा में 1,68,294 में से 27,014 पास हुए। लेवल-तृतीय (स्नातकोत्तर शिक्षक) परीक्षा में 1,00,539 में से 9,704 को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। तीनों स्तरों का परिणाम क्रमशः 16.09, 16.05 और 9.65 प्रतिशत रहा। परीक्षा का आयोजन 30 और 31 जुलाई को किया गया था। इससे पहले 2023 में आयोजित एचटेट में 3,33,559 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे जिनमें से लेवल-प्रथम में 21.74 प्रतिशत, लेवल-द्वितीय में 14.01 प्रतिशत और लेवल-तृतीय में 8.89 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए थे। इस बार लेवल प्रथम के परिणाम में 5.65 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है।
परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपनी ओएमआर शीट प्राप्त करने के लिए 19 नवंबर तक ई-मेल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
[ad_2]
आ गया HTET का रिजल्ट: 101 दिन बाद जारी हुआ परिणाम, 14.2 प्रतिशत पास, ऐसे देखें रिजल्ट


