in

आ गया Google का AI मोड! अब मिलेगा स्मार्ट और सीधा जवाब, जानिए कैसे करेगा आपकी मदद Today Tech News

आ गया Google का AI मोड! अब मिलेगा स्मार्ट और सीधा जवाब, जानिए कैसे करेगा आपकी मदद Today Tech News

[ad_1]

Google AI Mode: गूगल ने पहले अमेरिका में एक प्रयोग के तौर पर AI मोड पेश किया था और अब इसे भारत में भी शुरू कर दिया गया है. यह सुविधा फिलहाल इंग्लिश भाषा में ‘Labs’ फीचर के तहत उपलब्ध कराई जा रही है. इस नए मोड की खासियत यह है कि आप गूगल से जटिल और बहुस्तरीय सवाल पूछ सकते हैं और AI आपकी क्वेरी को समझकर बेहद सटीक और गहराई से जवाब देगा. साथ ही आपको आगे पढ़ने के लिए लिंक भी दिए जाएंगे.

क्या है खास Google AI Mode में?

गूगल का कहना है कि भारत में लॉन्च हुआ यह AI मोड उसके Gemini 2.5 मॉडल पर आधारित है, जो कि एक अत्याधुनिक भाषा मॉडल है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पारंपरिक सर्च की तुलना में ज्यादा जटिल और विस्तारपूर्ण सवालों को समझने और जवाब देने में सक्षम है. आमतौर पर जब कोई यूज़र किसी विषय पर जानकारी ढूंढता है तो उसे कई बार अलग-अलग तरीके से सवाल पूछने पड़ते हैं. लेकिन AI मोड एक ही बार में आपके सवाल का सार समझकर पूरी जानकारी दे देता है.

उदाहरण के लिए, गूगल ने बताया कि आप AI मोड में ऐसा सवाल पूछ सकते हैं –”मेरे बच्चे 4 और 7 साल के हैं, बहुत एक्टिव हैं. गर्मी के दिनों में घर के अंदर उन्हें बिज़ी और फिज़िकली एक्टिव रखने के लिए क्या कम खर्चीले और क्रिएटिव उपाय हैं?” इस सवाल में उम्र, ऊर्जा स्तर, मौसम, बजट और जगह की कमी जैसे कई पहलू एक साथ जुड़े हैं. गूगल का AI इन सभी को समझकर आपके लिए बेहतरीन सुझाव तैयार करेगा.

अब आवाज़ और फोटो से भी कर सकते हैं सर्च

गूगल ने माना है कि भारत में Google Lens और वॉइस सर्च का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होता है. इसी वजह से अब AI मोड में आप अपनी आवाज़ या फोटो से भी सवाल पूछ सकते हैं. बस गूगल ऐप खोलें, माइक आइकन पर टैप करें और बोलकर सवाल पूछें. या फिर किसी चीज़ की फोटो लें और पूछें – “ये पौधा कौन सा है? इसे कैसे रिपॉट करें? देखभाल कैसे करें?” AI मोड न सिर्फ तुरंत जवाब देगा, बल्कि आप इसके बाद भी उससे जुड़े फॉलो-अप सवाल पूछ सकते हैं, और वह पहले दिए गए संदर्भ को याद रखेगा.

#

क्या AI मोड हमेशा सही होता है?

गूगल ने यह भी स्वीकार किया है कि AI मोड हर बार 100% सटीक नहीं होता. कुछ मामलों में अगर सिस्टम को खुद भी जवाब को लेकर पूरी पुष्टि नहीं होती तो वह AI के साथ-साथ सामान्य वेब सर्च के रिज़ल्ट भी दिखाता है ताकि यूज़र को व्यापक जानकारी मिल सके.

यह भी पढ़ें:

क्या इंसानों पर मंडरा रहा है AI से खत्म होने का खतरा? एक्सपर्ट ने बताया 2300 तक इतनी रह जाएगी जनसंख्या

[ad_2]
आ गया Google का AI मोड! अब मिलेगा स्मार्ट और सीधा जवाब, जानिए कैसे करेगा आपकी मदद

Andrew Cuomo concedes New York City Democratic mayoral primary to Zohran Mamdani Today World News

Andrew Cuomo concedes New York City Democratic mayoral primary to Zohran Mamdani Today World News

दोपहर 12 बजे स्पेस स्टेशन के लिए उड़ान भरेंगे शुभांशु:  14 दिन तक रहेंगे, 41 साल बाद कोई भारतीय एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में जाएगा Today World News

दोपहर 12 बजे स्पेस स्टेशन के लिए उड़ान भरेंगे शुभांशु: 14 दिन तक रहेंगे, 41 साल बाद कोई भारतीय एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में जाएगा Today World News