in

आ गया Alexa का नया वर्जन, ऑर्डर देते ही बुक कर देगा गाड़ी और टिकट, जरूरी चीजें भी रखेगा याद Today Tech News

आ गया Alexa का नया वर्जन, ऑर्डर देते ही बुक कर देगा गाड़ी और टिकट, जरूरी चीजें भी रखेगा याद Today Tech News

[ad_1]

Amazon ने अलेक्सा का नया वर्जन Alexa+ लॉन्च कर दिया है. इसमें लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स और एजेंटिक कैपेबिलिटिज दी गई हैं. कंपनी ने दावा किया है कि नया वर्जन अधिक स्मार्ट है और इसे पहले से अधिक पर्सनलाइज किया जा सकता है. अब यूजर अलेक्सा से बात करते समय बेहतर एक्सपीरियंस ले पाएंगे और यह पर्सनल असिस्टेंट भी यूजर की कही बात को बेहतर तरीके से समझ सकेगा.

नए वर्जन में मिलेंगे ये फीचर्स

Amazon का कहना है कि Amazon डिवाइस, कॉन्टैक्स्ट और नॉलेज की मदद से एक स्मार्ट होम एक्सपीरियंस देता है, जहां यूजर एक रिक्वेस्ट से कई स्मार्ट डिवाइस कंट्रोल कर सकेंगे और वॉइस कमांड से रूटीन बना सकेंगे. उदाहरण के तौर पर अगर कोई यूजर अलेक्सा+ को कहता है कि शाम हो गई है तो यह अपने आप लाइट ऑन कर देगा. नए वर्जन से यूजर गाने चलाने की रिक्वेस्ट करने के साथ-साथ अपने फेवरेट आर्टिस्ट के बारे में बाते भी कर सकेंगे. इसी तरह वो अलेक्सा से फिल्मों के कैरेक्टर और दृश्यों आदि के बारे में भी जानकारी जुटा सकेंगे. यह ChatGPT की तरह मुश्किल प्रश्नों के जवाब भी दे सकता है

वॉइस कमांड पर करेगा ये काम

Alexa+ से किसी भी टॉपिक पर लंबी बातचीत की जा सकती है और यह रियल-टाइम न्यूज बताने में भी सक्षम है. यह रेसिपी, टिकट के नंबर और रेस्टोरेंट के नाम आदि याद रख सकता है. यह डाइट आदि के बारे में सुझाव देते हुए यूजर्स की डाइट और एलर्जी आदि को भी ध्यान में रखता है. यह किसी भी फोटो, नोट्स और डॉक्यूमेंट्स आदि की डिटेल बता सकते है. वॉइस कमांड से यह ग्रॉसरी की लिस्ट बनाकर उसे ऑर्डर भी कर सकता है. यह इमेज जनरेट करने के साथ-साथ स्पेसिफिक अमेजन डिवाइस पर अनाउंसमेंट भी भेज सकता है.

#

इन यूजर्स को मिलेगा फ्री एक्सेस

अमेजन प्राइम सब्सक्राइबर को Alexa+ का फ्री एक्सेस दिया जा रहा है. एलिजिबल कस्टमर्स के लिए यह मार्च के अंत तक रोलाउट  होना शुरू होगा. सबसे पहले Echo Show 8, 10, 15 और 21 पर इसका अर्ली एक्सेस मिलेगा. 

ये भी पढ़ें-

Google ने कर दिया यह काम, अब सर्च रिजल्ट से पर्सनल जानकारी हटाना हुआ आसान, यह है तरीका

[ad_2]
आ गया Alexa का नया वर्जन, ऑर्डर देते ही बुक कर देगा गाड़ी और टिकट, जरूरी चीजें भी रखेगा याद

Ambala News: बस अड्डे में यात्री कम, बेसहारा गोवंश ज्यादा Latest Haryana News

Ambala News: बस अड्डे में यात्री कम, बेसहारा गोवंश ज्यादा Latest Haryana News

क्या पांच या उससे ज्यादा किडनी के साथ जिंदा रह सकता है इंसान? जानें आखिर कैसे हुआ ये कमाल Health Updates

क्या पांच या उससे ज्यादा किडनी के साथ जिंदा रह सकता है इंसान? जानें आखिर कैसे हुआ ये कमाल Health Updates