{“_id”:”67f53acc44701045f707b86d”,”slug”:”woman-along-with-her-lover-beat-up-her-husband-in-gurugram-2025-04-08″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”आशिक संग रंगरेलियां मना रही थी बीवी: नाइट शिफ्ट कर घर गया पति, दोनों को इस हाल में देखा…टोकने पर मारना चाहा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला ब्यूरो, गुरुग्राम
Published by: आकाश दुबे
Updated Tue, 08 Apr 2025 08:38 PM IST
वारदात के बाद से ही प्रेमी नवीन ने अपना मोबाइल बंद कर रखा है, जबकि महिला ज्योति अपना मोबाइल घर पर ही छोड़कर चली गई। ऐसे में पुलिस दोनों की लोकेशन को ट्रेस नहीं कर पा रही है।
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : AI Generated
Trending Videos
विस्तार
यूपी के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड के मामले के बाद ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं। अब ऐसा ही मामला हरियाणा के गुरुग्राम में सामने आया है। यहां सेक्टर-10 थाना क्षेत्र में प्रेमी के साथ पकड़े जाने पर महिला व उसके प्रेमी ने पति के साथ मारपीट की और भाग गए। झगड़े के दौरान प्रेमी ने पीड़ित पति पर अवैध हथियार तान दिया था। इसके बाद पति व प्रेमी के बीच हाथपाई हुई तो पत्नी ने प्रेमी का साथ देते हुए पति के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान आरोपी प्रेमी से अवैध हथियार गली में गिर गया, अन्यथा एक बड़ा कांड गुरुग्राम में भी हो जाता। सूचना मिलते ही सेक्टर-10 थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पीड़ित पति की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
[ad_2]
आशिक संग रंगरेलियां मना रही थी बीवी: नाइट शिफ्ट कर घर गया पति, दोनों को इस हाल में देखा…टोकने पर मारना चाहा