in

आलिया ने रणबीर के हेटर्स को दिया जवाब: एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लाइक की; जिसमें लिखा था- ‘ग्रीन फ्लैग’ से बेहतर हैं एक्टर Latest Entertainment News

आलिया ने रणबीर के हेटर्स को दिया जवाब:  एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लाइक की; जिसमें लिखा था- ‘ग्रीन फ्लैग’ से बेहतर हैं एक्टर Latest Entertainment News

[ad_1]

28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रणबीर कपूर को अक्सर लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हैं। कुछ लोग उनकी सोच को महिला विरोधी भी बताते हैं। आलिया भट्ट अक्सर अपने पति का बचाव करती नजर आती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट को लाइक किया। जिससे रणबीर के हेटर्स को करारा जवाब मिला है।

रणबीर के हेटर्स को आलिया ने दिया जवाब

आलिया ने जिस पोस्ट को लाइक किया, उसमें लिखा था- ‘ये मजेदार है कि जलने वाले लोग हमेशा रणबीर को ‘रेड फ्लैग’, ‘वुमनाइजर’ और ‘मम्मा बॉय’ कहते हैं। लेकिन सच ये है कि रणबीर महिलाओं का काफी सम्मान करते हैं। अपने ब्रांड के नाम में अपनी पत्नी और बेटी के नाम के शुरुआती अक्षर जोड़े हैं। अगर ये ‘रेड फ्लैग’ होता है, तो ये इंटरनेट पर मौजूद हर ‘ग्रीन फ्लैग’ से बेहतर है।’ इस पोस्ट को आलिया ने इंस्टाग्राम पर लाइक किया, जो उनके फैंस के बीच वायरल हो रहा है।

रणबीर को ‘महिला विरोधी’ कह कर किया जाता है ट्रोल

रणबीर को अक्सर सोशल मीडिया पर ये कहकर ट्रोल किया जाता है कि वो ‘महिला विरोधी’ है। लेकिन उनके फैंस इस बात को कभी एक्सेप्ट नहीं करते हैं। रणबीर हमेशा आलिया और अपनी बेटी राहा के लिए अपना प्यार और रिस्पॉन्सिबिलिटी निभाते नजर आते हैं। एक तरफ जहां कुछ लोग एक्टर को ट्रोल करते हैं, तो वहीं कुछ लोग एक्टर का सपोर्ट भी करते हैं। रणबीर के फैंस का कहना है कि सोशल मीडिया पर नेगेटिविटी को बढ़ावा देने वाले लोग सच को नजरअंदाज कर देते हैं। रणबीर के फैंस का मानना है कि आलिया के इस पोस्ट को लाइक करने का मतलब रणबीर के ट्रोलर्स को जवाब देना है।

आलिया-रणबीर ने साल 2022 में शादी की थी, एक्ट्रेस ने इसी साल बेटी राहा को जन्म भी दिया था।

आलिया-रणबीर ने साल 2022 में शादी की थी, एक्ट्रेस ने इसी साल बेटी राहा को जन्म भी दिया था।

साल 2022 में रणबीर ने आलिया से शादी की थी

रणबीर और आलिया के फैंस उन्हें बेस्ट कपल मानते हैं। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर उन्हें कितना भी ट्रोल किया जाए। लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में इसका कोई असर नहीं पड़ता। रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट से 14 अप्रैल, 2022 को शादी की थी। शादी के करीब दो महीने बाद ही आलिया ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। एक्ट्रेस ने 6 नवंबर, 2022 को बेटी राहा को जन्म दिया था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
आलिया ने रणबीर के हेटर्स को दिया जवाब: एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लाइक की; जिसमें लिखा था- ‘ग्रीन फ्लैग’ से बेहतर हैं एक्टर

VIDEO : चंडीगढ़ में यूटी सचिवालय के बाहर आउटसोर्स कर्मचारियों का प्रदर्शन Chandigarh News Updates

VIDEO : चंडीगढ़ में यूटी सचिवालय के बाहर आउटसोर्स कर्मचारियों का प्रदर्शन Chandigarh News Updates

IPO ALERT: Nukleus Office Solutions IPO में जानें Price Band, GMP Status & Full Review  | Paisa Business News & Hub

IPO ALERT: Nukleus Office Solutions IPO में जानें Price Band, GMP Status & Full Review | Paisa Business News & Hub