in

आराध्या से कम प्यारे नहीं हैं ऐश्वर्या राय के भतीजे, क्यूटनेस में हैं बुआ की कॉपी – India TV Hindi Latest Entertainment News

आराध्या से कम प्यारे नहीं हैं ऐश्वर्या राय के भतीजे, क्यूटनेस में हैं बुआ की कॉपी – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
आराध्या बच्चन, ऐश्वर्या राय।

ऐश्वर्या राय बच्चन पिछले दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहीं। अभिनेत्री के एक इवेंट में बच्चन परिवार से अलग-थलग आने के बाद से ही बच्चन परिवार में दरार और ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक की अफवाहें शुरू हो गईं। हालांकि, बच्चन परिवार की ओर से इन अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई और धीरे-धीरे कर ये अफवाहें ठंडी हो गईं। ऐश्वर्या इन दिनों अपनी बेटी आराध्या के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं। ऐश्वर्या अपनी मां वृंदा राय और मायके से खासा लगाव रखती हैं। अभिनेत्री के एक भाई भी हैं, जिनका नाम आदित्य है और आदित्य के दो बेटे हैं जो क्यूटनेस में अपनी बुआ और उनकी बेटी आराध्या से बिलकुल कम नहीं हैं।

चर्चा में ऐश्वर्या राय के भतीजे

ऐश्वर्या राय अपने भाई आदित्य राय से एक साल छोटी हैं। वहीं, उनकी भाभी श्रीमा राय खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। अभिनेत्री की भाभी श्रीमा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने पति और बच्चों के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। ऐश्वर्या राय की भाभी ने हाल ही में अपने नए घर में शिफ्ट होने की जर्नी को शेयर की। उन्होंने एक फोटो के साथ अपनी जर्नी शेयर की। इस फोटो में श्रीमा राय के साथ उनके पति और दोनों बेटे नजर आए।

ऐश्वर्या राय के 2 भतीजे हैं

आदित्य और श्रीमा के बेटों को देखकर हर किसी की नजर उन्हीं पर टिक गई। तस्वीर देखने के बाद ज्यादातर लोगों का यही कहना है कि क्यूटनेस के मामले में दोनों बच्चे अपनी बुआ ऐश्वर्या पर ही गए हैं। ऐश्वर्या राय के भतीजों की उम्र 5 और 8 साल है। ऐश्वर्या अपने ससुरालवालों के साथ तो कम नजर आती हैं, लेकिन मायके पक्ष के साथ अक्सर दिखाई देती हैं। वह अपनी मां और भाई के परिवार के साथ समय बिताना कभी नहीं भूलतीं। पूर्व विश्व सुंदरी समय-समय पर परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अपने मायके के फंक्शन में भी शामिल होती रहती हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन के रीसेंट प्रोजेक्ट

ऐश्वर्या राय के रीसेंट प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अभिनेत्री पिछली बार मणिरत्नम की हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ में देखा गया था, जो 2023 में रिलीज हुई थी। फिल्म में ऐश्वर्या ने महारानी नंदनी का रोल प्ले किया था। इसके लिए अभिनेत्री को SIIMA में बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। फिलहाल ऐश्वर्या के पास कोई फिल्म नहीं है, लेकिन कई इंटरनेशनल ब्यूटी ब्रांड के लिए विज्ञापन करती हैं और रैंप पर वॉक भी करती हैं।

Latest Bollywood News



[ad_2]
आराध्या से कम प्यारे नहीं हैं ऐश्वर्या राय के भतीजे, क्यूटनेस में हैं बुआ की कॉपी – India TV Hindi

शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव का अनुमान:  टैरिफ पॉलिसीज से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल Business News & Hub

शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव का अनुमान: टैरिफ पॉलिसीज से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल Business News & Hub

Vatican secretary of state visits Pope, says he’s sharing all sick people’s suffering Today World News

Vatican secretary of state visits Pope, says he’s sharing all sick people’s suffering Today World News