in

आरपी सिंह-प्रज्ञान ओझा सेलेक्शन कमेटी में शामिल होंगे: दावा-BCCI ने दोनों को आवेदन करने के लिए कहा; सुब्रतो बनर्जी और एस शरथ बाहर होंगे Today Sports News

आरपी सिंह-प्रज्ञान ओझा सेलेक्शन कमेटी में शामिल होंगे:  दावा-BCCI ने दोनों को आवेदन करने के लिए कहा; सुब्रतो बनर्जी और एस शरथ बाहर होंगे Today Sports News

[ad_1]

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नेशनल सिलेक्शन कमेटी में बदलाव की तैयारी कर ली है। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह (RP singh) और बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा को नेशनल सिलेक्शन कमेटी में शामिल किया जाएगा।

आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा को चयनकर्ता पद के लिए आवेदन करने को कहा गया है। क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) के BCCI की वार्षिक आम बैठक (AGM) से पहले इन दोनों के नामों को मंजूरी देने की संभावना है।

मौजूदा सिलेक्शन कमेटी में से सुब्रतो बनर्जी और एस शरथ को हटाया जाएगा। पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजीत अगरकर चीफ सेलेक्टर हैं। आरपी सिंह सेंट्रल जोन से चयनकर्ता बनेंगे।

BCCI ने पिछले महीने चयनकर्ताओं के पद के लिए आवेदन मांगे थे BCCI ने पिछले महीने दो नेशनल सिलेक्टर्स के पदों के लिए आवेदन मंगाए थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिलेक्टर बनने के लिए किसी भी बड़े चेहरे ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने पद के लिए आवेदन किया था। उनके अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष विंस्टन जैदी और हिमाचल प्रदेश के शक्ति सिंह सेंट्रल जोन से अन्य उम्मीदवार थे।

आरपी सिंह 2007 टी-वर्ल्ड कप जीतने वाले टीम के सदस्य थे आरपी सिंह भारत की 2007 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे हैं। उन्होंने 82 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 124 विकेट लिए। इनमें 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 टी-20 शामिल है। इसके अलावा, उन्होंने 2016-17 में पार्थिव पटेल की कप्तानी में गुजरात की रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे थे।

प्रज्ञान ओझा ने लिए हैं 144 विकेट दक्षिण जोन से प्रज्ञान ओझा को चयनकर्ता बनाया जा रहा है। ओझा ने अपने करियर में 144 इंटरनेशनल विकेट लिए, जिनमें से 113 टेस्ट क्रिकेट में आए। उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर का भी आखिरी टेस्ट था, जिसमें ओझा ने 10 विकेट लिए थे। ओझा ने हैदराबाद के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और बंगाल व बिहार के लिए भी खेले। वह एस शरत की जगह लेंगे।

जूनियर चयन समिति में बदलाव: एस शरत अब जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष बनेंगे और तिलक नायडू की जगह लेंगे।

———————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

पाकिस्तान एशिया कप से हटने पर आज फैसला लेगा:रात को UAE से मुकाबला, दावा- विवादित रैफरी को ICC आज रेस्ट दे सकता है

पाकिस्तान एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आगे खेलने या हटने पर आज फैसला लेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मंगलवार देर रात बयान जारी कर कहा कि इस मामले पर अभी विचार चल रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट के हित को देखते हुए अंतिम फैसला लिया जाएगा। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
आरपी सिंह-प्रज्ञान ओझा सेलेक्शन कमेटी में शामिल होंगे: दावा-BCCI ने दोनों को आवेदन करने के लिए कहा; सुब्रतो बनर्जी और एस शरथ बाहर होंगे

करोड़ों कमा पाएंगे YouTube क्रिएटर्स! आया नया AI टूल, अब आसान हो जाएंगे ये काम Today Tech News

करोड़ों कमा पाएंगे YouTube क्रिएटर्स! आया नया AI टूल, अब आसान हो जाएंगे ये काम Today Tech News

South Korea Foreign Minister says to discuss Xi’s APEC attendance during China visit Today World News

South Korea Foreign Minister says to discuss Xi’s APEC attendance during China visit Today World News