in

आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा सीनियर मेंस सिलेक्शन कमेटी में शामिल: BCCI का फैसला, रणजी खेले बिना अंडर-16 प्लेयर्स को IPL में एंट्री नहीं Today Sports News

आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा सीनियर मेंस सिलेक्शन कमेटी में शामिल:  BCCI का फैसला, रणजी खेले बिना अंडर-16 प्लेयर्स को IPL में एंट्री नहीं Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा सीनियर मेंस सिलेक्शन कमेटी में शामिल किए गए हैं। इसका फैसला रविवार को मुंबई में BCCI ऑफिस में हुई एनुअल जरनल मीटिंग (AGM) में हुआ।

दोनों ने पैनल में एस शरत और सुब्रतो बनर्जी की जगह ली है। इस कमेटी का नेतृत्व अजीत अगरकर कर रहे हैं, जिनका कार्यकाल 2026 टी-20 वर्ल्ड कप तक है। इसमें अजय रात्रा और एसएस दास भी शामिल हैं। बनर्जी का कार्यकाल समाप्त हो गया है, और एस शरत को जूनियर सिलेक्शन कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

वहीं, BCCI AGM के दौरान एक IPL नियम भी बनाया गया। क्रिकबज के अनुसार, मीटिंग में फैसला लिया गया कि कोई अंडर-16 खिलाड़ी तभी IPL खेल सकता जब वह कम से कम एक रणजी ट्रॉफी मैच खेल चुका हो।

आरपी सिंह 2007 टी-वर्ल्ड कप जीतने वाले टीम के सदस्य थे आरपी सिंह भारत की 2007 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे हैं। उन्होंने 82 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 124 विकेट लिए। इनमें 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 टी-20 शामिल है। इसके अलावा, उन्होंने 2016-17 में पार्थिव पटेल की कप्तानी में गुजरात की रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे थे।

प्रज्ञान ओझा ने लिए हैं 144 विकेट साउथ जोन से प्रज्ञान ओझा को चयनकर्ता बनाया जा रहा है। ओझा ने अपने करियर में 144 इंटरनेशनल विकेट लिए, जिनमें से 113 टेस्ट क्रिकेट में आए। उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर का भी आखिरी टेस्ट था, जिसमें ओझा ने 10 विकेट लिए थे। ओझा ने हैदराबाद के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और बंगाल व बिहार के लिए भी खेले। वह एस शरत की जगह लेंगे।

अमिता शर्मा विमेंस सिलेक्शन कमेटी की अध्यक्ष नियुक्त दिल्ली की अमिता शर्मा को विमेंस सिलेक्शन कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जबकि मुंबई की सुलक्षणा नाइक, हैदराबाद की श्रावंती नायडू, श्यामा डे और जया शर्मा भी इसमें शामिल होंगी।

BCCI ने पिछले महीने चयनकर्ताओं के पद के लिए आवेदन मांगे थे BCCI ने पिछले महीने दो नेशनल सिलेक्टर्स के पदों के लिए आवेदन मंगाए थे। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने पद के लिए आवेदन किया था। उनके अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष विंस्टन जैदी और हिमाचल प्रदेश के शक्ति सिंह सेंट्रल जोन से अन्य उम्मीदवार थे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा सीनियर मेंस सिलेक्शन कमेटी में शामिल: BCCI का फैसला, रणजी खेले बिना अंडर-16 प्लेयर्स को IPL में एंट्री नहीं

एशिया कप फाइनल, क्रिकेटर अभिषेक के पिता ने दुआएं मांगी:  बोले- 41 साल बाद भारत-पाक मैच, शतक नहीं देश की जीत सबसे जरूरी – Amritsar News Today Sports News

एशिया कप फाइनल, क्रिकेटर अभिषेक के पिता ने दुआएं मांगी: बोले- 41 साल बाद भारत-पाक मैच, शतक नहीं देश की जीत सबसे जरूरी – Amritsar News Today Sports News

Israel hails U.N. sanctions on Iran as ‘major development’ Today World News

Israel hails U.N. sanctions on Iran as ‘major development’ Today World News