in

आयुष्मान योजना के लिए इस मोबाइल ऐप से करें अप्लाई, 5 लाख रुपये का मिलेगा मुफ्त इलाज Business News & Hub

आयुष्मान योजना के लिए इस मोबाइल ऐप से करें अप्लाई, 5 लाख रुपये का मिलेगा मुफ्त इलाज Business News & Hub

Photo:FILE आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की पड़ेगी जरूरत

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए एक गजब की सुविधा लेकर आई है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब 70 साल से ऊपर के लोग आयुष्मान ऐप के जरिए एनरोलमेंट और ई-केवाईसी करा सकते हैं। इतना ही नहीं, आयुष्मान ऐप के जरिए ही आप अपना आयुष्मान वय वंदना कार्ड भी प्राप्त कर सकते हैं। बताते चलें कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 साल से ऊपर के सभी लोग 5 लाख रुपये के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा के लिए पात्र हैं। इस योजना में, 70 साल से ज्यादा उम्र के लोग, चाहें वे किसी भी आय वर्ग के हों, इसका लाभ उठा सकते हैं।

वय वंदना कार्ड के लिए आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की पड़ेगी जरूरत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मंगलवार को एक पोस्ट किया था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी कि 70 साल से ज्यादा उम्र के लोग अब आयुष्मान ऐप के जरिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड प्राप्त कर सकते हैं और 5 लाख रुपये के मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें आयुष्मान वय वंदना कार्ड प्राप्त करने का पूरा प्रोसेस दिखाया गया है। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।

कैशलैस हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के गरीब वर्ग को मुफ्त इलाज की सुविधा देने के लिए साल 2017 में ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य’ स्कीम लेकर आए थे। हालांकि, इस योजना में एक अहम बदलाव किया गया। अब इस योजना में 70 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को शामिल किया गया है। ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य’ एक तरह की कैशलैस हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है, जिसके अंतर्गत चुनिंदा अस्पतालों में फ्री इलाज कराया जा सकता है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने से 3 दिन पहले और छुट्टी मिलने के 15 दिन बाद तक के सभी मेडिकल खर्च जैसे- जांच, दवाएं आदि भी कवर होती हैं।

Latest Business News


Source: https://www.indiatv.in/paisa/my-profit/apply-for-ayushman-yojana-through-this-mobile-app-you-will-get-free-treatment-worth-rs-5-lakh-2025-05-28-1138718

हमास का टॉप कमांडर मोहम्मद सिनवार मारा गया, इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने किया ऐलान Today World News

हमास का टॉप कमांडर मोहम्मद सिनवार मारा गया, इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने किया ऐलान Today World News

हिंडनबर्ग केस में SEBI की पूर्व चीफ को क्लीनचिट:  लोकपाल ने कहा- माधबी बुच के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला Business News & Hub

हिंडनबर्ग केस में SEBI की पूर्व चीफ को क्लीनचिट: लोकपाल ने कहा- माधबी बुच के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला Business News & Hub