in

आयुष्मान भारत योजना को सिर्फ पश्चिम बंगाल और दिल्ली ने नहीं अपनाया-अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी Business News & Hub

आयुष्मान भारत योजना को सिर्फ पश्चिम बंगाल और दिल्ली ने नहीं अपनाया-अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी Business News & Hub

[ad_1]

<p style="text-align: justify;"><strong>Cabinet Decisions:</strong> आज कैबिनेट ब्रीफिंग में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वो फैसला सुनाया है जिसका लंबे समय से इंतजार था. केंद्र सरकार ने 70 साल से ज्यादा उम्र के सीनियर सिटीजन को आयुष्मान भारत योजना के तहत लाने का फैसला ले लिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा करते हुए रेल मंत्री ने बताया कि पीएम जन-आरोग्य (आयुष्मान भारत योजना) के तहत 70 साल से ज्यादा आयु के वरिष्ठ नागरिकों को शामिल करने की मंजूरी दे दी गई है. कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रेस ब्रीफिंग में अश्विनी वैष्णव ने बड़ी जानकारी दी कि आयुष्मान भारत योजना को सिर्फ पश्चिम बंगाल और दिल्ली ने अब तक नहीं अपनाया है और देश के बाकी सभी राज्य केंद्र सरकार की इस योजना को अपना चुके हैं.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>सीनियर सिटीजन को क्या मिला तोहफा-जानें</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">अश्विनी वैष्णव ने आज की कैबिनेट बैठक में केंद्र सरकार के लिए गए कई फैसलों का ऐलान किया. 11 सितंबर की कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयुष्मान भारत को लेकर सबसे बड़ा फैसला बताया गया है. आयुष्मान भारत योजना का मौजूदा बेनेफिशयरी बेस 12.3 करोड़ परिवारों का है और इसमें आज के फैसले के मुताबिक 6 करोड़ और सीनियर सिटीजन (करीब 4.50 करोड़ परिवारों) को शामिल किया जाएगा. अब 70 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को भी आयुष्मान भारत योजना कवर करेगी. इस आयुष्मान भारत स्कीम के तहत जो 6 करोड़ सीनियर सिटीजन आएंगे, उनके लिए 5 करोड़ रुपये का फ्री हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाएगा. यानी परिवार की इनकम या आर्थिक स्टेटस कुछ भी हो, 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग इस योजना के तहत कवर किए जाएंगे.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>आयुष्मान योजना में शेयर्ड कवर का मतलब क्या है?</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">शेयर्ड कवर का मतलब है कि किसी परिवार में 2 सीनियर सिटीजन हैं तो 5 लाख रुपये के फ्री हेल्थ इंश्योरेंस को दोनों में बांटा जाएगा. जो परिवार पहले से CGHS या डिफेंस सेवाओं के तहत हेल्थ इंश्योरेंस में कवर हैं तो उन सबको विकल्प दिए जाएंगे. अगर ऐसे परिवार अपने पुराने हेल्थ इंश्योरेंस कार्यक्रम में रहना चाहें तो उसमें रह सकते हैं और अगर वो आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आना चाहते हैं तो उन्हें इसमें आने की पात्रता दी जाएगी. ESIC वाले परिवार के लिए भी आयुष्मान भारत योजना का कवरेज दिया जाएगा. इसका अर्थ है कि अगर सीनियर सिटीजन पहले से ही किसी केंद्रीय सरकार की हेल्थ स्कीम के तहत आते हैं, तो उनके पास यह चुनने का विकल्प होगा कि वे आयुष्मान भारत पर स्विच करना चाहते हैं या नहीं.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>जानें आयुष्मान योजना के खास नए पहलू</strong></h3>
<ol style="text-align: justify;">
<li>सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा (Upto 5 Lakh Free Health Insurance) मिलेगा.&nbsp;</li>
<li>6 करोड़ सीनियर सिटीजन को तोहफा दिया गया है और इसके तहत 4.5 करोड़ परिवार इस स्कीम के दायरे में आएंगे.&nbsp;</li>
<li>प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ये पूरी स्कीम हर तरह से 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए कवर की जाएगी. उनकी आर्थिक-सामाजिक स्थिति के आधार पर कोई लाभ या भेदभाव नहीं किया जाएगा.</li>
<li>अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह एक मांग आधारित योजना है, इसका कुल आउटले (परिव्यय) 3437 करोड़ रुपये होगा लेकिम मांग के आधार पर आउटले बढ़ाया जा सकता है.</li>
<li>सरकारी या गैर सरकारी अस्पताल यानी जो भी हॉस्पिटल आयुष्मान भारत पीएम जन-आरोग्य योजना के तहत आते हैं, वहां 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को ये हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा दी जाए-ऐसा जरूरी होगा.</li>
<li>अगर सीनियर सिटीजन पहले से ही आयुष्मान भारत के तहत कवर किए गए परिवारों से हैं तो उन्हें हर साल 5 लाख रुपये (Upto 5 Lakh) तक अतिरिक्त साझा टॉप-अप कवर मिलेगा.</li>
<li>कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ये एक मांग आधारित स्कीम है जिसमें नए लोग जुड़ेंगे और बहुत जल्दी ये कार्यक्रम रोलआउट यानी लागू किया जाएगा. अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्री और आईटी मंत्री भी हैं.&nbsp;</li>
<li>देश में जितने अस्पताल आयुष्मान योजना में एनरोल हैं, वो सभी इस स्कीम का फायदा देंगे और इसको लेकर काफी अच्छा डिजिटल अनुभव मिला है. इस इनीशिएटिव के लिए डिजिटल अनुभव का फायदा लेना अच्छा साबित होगा.&nbsp;</li>
</ol>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/indian-beauty-products-queen-like-falguni-nayar-nykaa-vineeta-singh-sugar-cosmetics-ghazal-alagh-mamaearth-2781077"><strong>देश के ब्यूटी उत्पादों की विशाल इंडस्ट्री, मेकअप-कॉस्मेटिक ब्रांड के जरिए ये महिलाएं बनी हजारों करोड़ की मालकिन</strong></a></p>

[ad_2]
आयुष्मान भारत योजना को सिर्फ पश्चिम बंगाल और दिल्ली ने नहीं अपनाया-अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी

ICC चेयरमैन बनने से पहले जय शाह का मास्टरस्ट्रोक, कर दिया बहुत बड़ा एलान Today Sports News

ICC चेयरमैन बनने से पहले जय शाह का मास्टरस्ट्रोक, कर दिया बहुत बड़ा एलान Today Sports News

हेल्थ सेक्टर में भी AI का बोलबाला, भारत में रिसर्च और डेटाबेस पर होगा जबरदस्त काम Health Updates

हेल्थ सेक्टर में भी AI का बोलबाला, भारत में रिसर्च और डेटाबेस पर होगा जबरदस्त काम Health Updates