संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश को मेडिकल हब बनाने व फिट इंडिया के विजन को साकार करने के लिए हरियाणा सरकार ने पहल की है। सरकार ने प्रदेश के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का बीड़ा उठाया है। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सिरसा में संत सरसाई नाथ राजकीय मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन के दौरान कही। मुख्यमंत्री ने घोषणा कि प्रदेश में 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को आयुष्मान -चिरायु योजना के तहत अब 10 लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 के बाद अब तक प्रदेश में 9 नए मेडिकल कॉलेज खोले जा चुके हैं। कैथल, गुरुग्राम व यमुनानगर में मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन हैं। जिला जींद के हैबतपुर व जिला महेंद्रगढ़ के कोरियावास में मेडिकल कॉलेजों के भवनों का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाला है। इनके अलावा 5 और नए मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया चल रही है। इतना ही नहीं हर मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग, फिजियोथेरेपी और पैरामेडिकल कॉलेज भी स्थापित किए जाएंगे।
:::::::::::::::::::::::::::::::
प्रदेश में बनाए जा चुके हैं 1.19 करोड़ चिरायु कार्ड
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब लोगों के निशुल्क उपचार के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना शुरु की है। प्रदेश सरकार में इसका विस्तार करते हुए आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना शुरू की है। प्रदेश में कुल 1 करोड़ 19 लाख चिरायु कार्ड बनाए जा चुके हैं। इस योजना में प्रदेश में 11 लाख 65 हजार मरीजों के इलाज के लिए 1477 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
:::::::::::::::::::::::::::::::
प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में स्थापित किए जाएंगे ट्रामा सेंटर : डाॅ. सुमिता मिश्रा
चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान व स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डाॅ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि विभाग द्वारा चिकित्सा में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गरीब लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए विभाग कृत संकल्प है। पीजीआई रोहतक में लीवर व किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरु की जा रही है, जिससे गरीब लोगों को फायदा होगा। प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे और पीपीपी मोड पर कैथ लैब भी स्थापित की जाएगी।
:::::::::::::::::::::::::::::::
कांग्रेस विधायक ने की सीएम की तारीफ, बोले- सूची से नाम कटा तो अंदर नहीं जाया पाया, सीएम ने बाहर आकर मुलाकात की
कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने मंच से कहा कि बेहद खुशी की बात है कि आज मेडिकल कॉलेज की शुरुआत हुई है। मैं मंच से किसी की शिकायत नहीं करना चाहूंगा। सीएम साहब कैसी शख्सियत है, यह बताना चाहूंगा। मैंने बुधवार को डीसी साहब से बात कर अपना नाम मुख्यमंत्री के स्वागत लिस्ट में लिखवाया था। पता नहीं किसी ने मेरा नाम कटवा दिया। मुझे एयरफोर्स स्टेशन के अंदर नहीं जाने दिया। मैं बाहर खड़ा रहा। यह बात मुख्यमंत्री जी को पता लगी तो उन्होंने बाहर आकर मुझसे मुलाकात की। मैंने आज तक ऐसी शख्सियत नहीं देखी है। उन्होंने कहा कि जब पहली बार मुख्यमंत्री से मिला था तो उन्होंने कहा था कि बेटा चिंता मत करना समान विकास होगा। हमें प्रदेश के सबसे अच्छे सीएम मिले हैं। कमियां निकालना विपक्ष का काम है। अच्छे कामों के लिए तारीफ भी करनी चाहिए। मुझे पूर्ण उम्मीद है कि मुख्यमंत्री के होते हुए प्रदेश में समान विकास होगा।
पूर्व विधायक कांडा बोले- विधायक की सोच बदल रही है, जनता भी सोच बदले
पूर्व विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि सभी मेडिकल कॉलेज का श्रेय लेने की सभी कोशिश कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिरसा के लिए सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज की सौगात दी। कोविड की वजह से भले ही दूरी हुई है। लेकिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के आखिरी छोर पर बसे और पंजाब व राजस्थान से लगते सिरसा में मेडिकल कॉलेज निर्माण शुरू करवाया है। गोपाल कांडा ने कहा कि मुझे लगता है कि सिरसा के विधायक की सोच बदलने लगी है। सिरसा की जनता को भी अपनी सोच बदलनी होगी। जिसने कभी भारतीय जनता पार्टी का साथ नहीं दिया। उसके बाद भी सरकार ने सिरसा में हमेशा समान विकास करवाया। इस बार आप वादा करें कि सिरसा की पांचों सीटें भाजपा को देंगे।
राष्ट्रगान के समय लाउडस्पीकर स्पीकर हुआ बंद , सभी ने एक साथ पूरा किया
मंच से आखिर में राष्ट्रगान के लिए मुख्यमंत्री के साथ सभी लोग गाने लगे। इस दौरान लाउडस्पीकर पर राष्ट्रगान बंद हो गया, लेकिन किसी ने राष्ट्रगान को बीच में नहीं रोका। सभी एक साथ राष्ट्रगान गाते नजर आए। राष्ट्रगान के समय लाउडस्पीकर अचानक बंद होने के कारण की प्रशासन जांच करेगा।
अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा संत सरसाई नाथ जी राजकीय मेडिकल कॉलेज :
– कॉलेज में हॉस्पिटल कॉम्प्लेक्स, इंस्टीट्यूशनल कॉम्प्लेक्स, कॉमन बेसमेंट, होस्टल व रिहायशी कॉम्प्लेक्स की सुविधा होगी
– इमरजेंसी व ट्रामा में 30 बेड
– जनरल वार्डों में 400 बेड
– प्रिजन वार्ड में 3 बेड
– एआरटी वार्ड में 6 बेड
– आईसीयू व क्रिटिकल वार्ड में 50 बेड
– निजी वार्ड में 50 बेड
– ऑपरेशन थियेटर – 10
– ऑटोप्सी ब्लॉक व गैस मैनीफोल्ड ब्लॉक
– इंस्टीट्यूशनल कॉम्प्लेक्स में एकेडमिक ब्लॉक में 100 सीटें
– नर्सिंग महाविद्यालय में 60 सीटें
– पैरामेडिकल महाविद्यालय में 30 सीटें
– फिजियोथेरेपी महाविद्यालय में भी 60 सीटें
– 500 विद्यार्थियों के बैठने के लिए परीक्षा हॉल
– मल्टीपर्पज हॉल
– इंस्टीट्यूशनल कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में पार्किंग
– कॉमन बेसमेंट में लॉन्ड्री, स्टोर, पार्किंग सुविधा
हॉस्टल कॉम्प्लेक्स में मिलेंगी ये सुविधाएं
हॉस्टल कॉम्प्लेक्स में ब्वायज होस्टल, गर्ल्स होस्टल, नर्सिंग छात्राओं के लिए होस्टल व रिहायशी हॉस्टल की सुविधा होगी। इसके अलावा चिकित्सकों के लिए रिहायशी कॉम्प्लेक्स व विश्राम सराय बनाए जाएंगे। वेस्ट मैनेजमेंट ब्लॉक, सब स्टेशन, स्पोर्ट्स फेसिलिटी ब्लॉक, पंप रुम, यूजीटी, डब्ल्यूटीपी, एसटीपी/ईटीपी की सुविधा भी होगी।
ये रहे मौजूद
आयुष्मान और चिरायु योजना के तहत अब 10 लाख रुपये तक के इलाज की मिलेगी सुविधा : सीएम