[ad_1]
जन सुराज के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार ने वो फैक्टर बताए हैं, जिनसे आम चुनाव में बीजेप को नुकसान हुआ.
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ब्रांड मोदी पर ओवरडिपेंडेंसी होने को पहला और सबसे अहम कारक बताया.
दूसरे फैक्टर का जिक्र करते हुए जन सुराज के संस्थापक पीके बोले कि बीजेपी ने ‘400 पार’ का अधूरा नारा दिया.
पीके के मुताबिक, “विपक्ष ने बीजेपी के 400 पार नारे को पूरा किया. उसे संविधान-लोकतंत्र से जोड़कर खूब भुनाया.”
प्रशांत किशोर ने तीसरे फैक्टर के तौर पर कहा कि बीजेपी के कोर वोटर को भी पीएम मोदी की भाषा नहीं पसंद आई.
पीके बोले कि मोदी के फैन को भी यह अच्छा नहीं लगा. वे लोग भी बोले कि यह सब पीएम के मुंह से अच्छा नहीं लगता.
दरअसल, चुनाव में पीएम ने मटन, मुजरा, मंगलसूत्र, मुसलमान, मस्जिद, मदरसा जैसे शब्दों का रैलियों में यूज किया था.
Published at : 09 Sep 2024 03:04 PM (IST)
चुनाव 2024 फोटो गैलरी
चुनाव 2024 वेब स्टोरीज
[ad_2]
आम चुनाव में BJP कहां खा गई गच्चा? PK ने गिना दिए 3 बड़े फैक्टर, PM मोदी का भी लिया नाम