[ad_1]
कपिल शर्मा एक बार फिर अपने शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के साथ ओटीटी पर लौटने वाले हैं। शो के पहले एपिसोड में सलमान खान गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे, जिसका टीजर जारी किया गया है। इसमें कपिल आमिर खान का उदाहरण देते हुए सलमान से पूछते हैं कि वह कब शादी करेंगे, जिसका सलमान ने बड़े मजेदार अंदाज में जवाब दिया।
वीडियो में कपिल शर्मा सलमान खान से पूछते नजर आ रहे हैं कि आमिर भाई ने सबको अपनी गर्लफ्रेंड गौरी से मिलवा दिया, वो रुके ही नहीं और आप हैं कि कर ही नहीं रहे। इसका जवाब देते हुए सलमान ने कहा, आमिर की बात ही अलग है। वो परफेक्शनिस्ट है। जब तक शादी को वो एकदम परफेक्ट नहीं बना लेगा…’। एक्टर के इस जवाब से वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े।

21 जून को नेटफ्लिक्स पर आएगा कपिल शो।
बर्थडे में की थी रिलेशनशिप की ऑफिशियल अनाउंसमेंट
14 मार्च को आमिर खान ने मीडिया के साथ अपने 60वें बर्थडे का सेलिब्रेशन किया था। इस दौरान उन्होंने मीडिया को गौरी से मिलवाते हुए उनसे अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल कर दिया था।
आमिर ने यह भी बताया था कि 12 मार्च को उन्होंने अपने घर में प्री-बर्थडे पार्टी रखी थी, जहां उन्होंने गौरी की मुलाकात सलमान खान और शाहरुख खान से भी करवाई थी।

कौन हैं आमिर की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट?
बैंगलोर से ताल्लुक रखने वालीं गौरी स्प्रैट आमिर खान के प्रोडक्शन में काम करती हैं, साथ ही वो हेयरड्रेसिंग बिजनेस भी चलाती हैं। वो और आमिर पिछले 25 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं, हालांकि, डेढ़ साल पहले दोनों की नजदीकियां तब बढ़ीं, जब एक्टर के कजिन ने उनकी मुलाकात करवाई। गौरी स्प्रैट को पहली शादी से एक 6 साल का बेटा भी है।
[ad_2]
आमिर-गौरी के रिश्ते पर सलमान ने ली चुटकी: कपिल के शो में शादी के सवाल पर बोले- वो परफेक्शनिस्ट हैं, शादी को परफेक्ट बनाकर छोड़ेंगे
