[ad_1]
Xolopak India Funded by Bollywood Stars: बॉलीवुड के सीतारे केवल फिल्मों के जरिए ही नहीं अलग-अलग बिजनेस में भी पैसे लगाकर अच्छी कमाई करते हैं. उनकी पहली पसंद कई तरह के अलग-अलग बिजनेस हैं. हाल ही में Xolopak India ने आईपीओ राउंड से पहले बॉलीवुड के टॉप सेलिब्रिटी से करोड़ों रुपये की फंडिंग प्राप्त की है. आकाश अंबानी (Akash Ambani) के ससुर और कारोबारी रसेल मेहता (Russell Mehta) की कंपनी में आमिर खान (Amir Khan), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और करण जौहर (Karan Johar) ने निवेश किया है. यह खुलासा कंपनी ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए किया है.
इसके अलावा Riverstone Capital के देवानाथन, रविनाथन अय्यर, ज्योति केतन ककारिया और जयरमण विश्वनाथन जैसे कई निवेशकों ने प्री-आईपीओ राउंड में हिस्सा लिया है.
क्या करती है कंपनी?
इस कंपनी के आईपीओ के लिए Beeline Capital Advisors Pvt इसके अकेले लीड मैनेजर है. Xolopak India टिकाऊ डिस्पोजेबल पैकेजिंग के प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है. कंपनी ने हाल ही में एनएसई इमर्ज के पास अपना ड्राफ्ट पेपर दाखिल करवा दिया है. कंपनी लकड़ी की कटलरी, चम्मच, चॉप स्टिक आदि जैसे कई प्रोडक्ट्स बनाती है. यह अमूल, मदर डेयरी और कई SME कंपनियों को अपने प्रोडक्ट्स बेचती है. शशांक मिश्र और कंपनी के प्रमोटर हैं. कंपनी द्वारा दाखिल किए गए पेपर के मुताबिक कंपनी 52,86,000 के फ्रेश शेयर जारी करने वाली है, जिसकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर हैं.
कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति?
वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 31.47 करोड़ रुपये की कमाई की है. एक साल में इसकी कमाई में तीन गुना तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने कुल 6.36 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 6.36 करोड़ का मुनाफा कमाया है. वहीं पिछले साल कंपनी ने कुल 3.48 करोड़ रुपये की कमाई की है.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
आमिर खान, रणबीर कपूर ने इस कंपनी के आईपीओ से पहले लगाया पैसा, मिलेगा मोटा मुनाफा