[ad_1]
फोटो संख्या:60- मोहल्ला सैनीपुरा में लोगों की समस्या सुनतें विधायक कंवर सिंह यादव–संवाद
महेंद्रगढ़। मोहल्ला सैनीपुरा निवासियों की पेयजल व सीवर की शिकायत के बाद शनिवार को विधायक अधिकारियों के साथ मोहल्ले में पहुंच गए। विधायक कंवर सिंह यादव ने जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन प्रदीप यादव व अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर दौरा कर लोगों की समस्या जानी। अधिकारियों को निर्देश दिया कि आमजन को परेशानी नहीं होनी चाहिए। पेयजल, सीवर व अन्य प्रकार की समस्याओं का गंभीरता से समाधान करें।
विधायक ने अधिकारियों को पीने के पानी की समस्याओं को भी प्राथमिकता से हल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा और इस तरह की समस्याओं को शीघ्र समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। विधायक ने कहा कि पानी और सीवर लाइन की कोई भी समस्या आती है सीधे बता सकते हैं। इस अवसर पर एसडीओ जीयाराम, देवेंद्र सैनी पार्षद, सीमा पार्षद, प्रदीप लावन वरिष्ठ भाजपा नेता, बनवारी मास्टर, भोली सैनी मौजूद रहे।
[ad_2]
आमजन को नहीं होनी चाहिए परेशानी : विधायक