in

‘आप 20 ओवर अच्छा खेलकर टी-20 मैच नहीं जीत सकते’- ऋषभ पंत ने RCB से हारने के बाद दिया ऐसा बयान Today Sports News

‘आप 20 ओवर अच्छा खेलकर टी-20 मैच नहीं जीत सकते’- ऋषभ पंत ने RCB से हारने के बाद दिया ऐसा बयान Today Sports News

[ad_1]

Image Source : PTI
ऋषभ पंत

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का अभियान हार के साथ समाप्त हुआ। LSG को अपने आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार का सामना करना पड़ा। आखिरी मैच में बेंगलुरु की टीम ने लखनऊ के खिलाफ 228 रनों का रिकॉर्ड टारगेट को हासिल करके इतिहास रचा। यह RCB के आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज है। वहीं मैच हारने के बाद ऋषभ पंत काफी निराश नजर आए। उन्होंने बताया कि उनकी टीम इस सीजन क्यों अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई।

ऋषभ पंत ने टीम के प्रदर्शन को लेकर दिया बड़ा बयान

पंत ने माना कि उनकी टीम इस सीजन निरंतरता के साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई, इसी वजह से नतीजे उनकी टीम के पक्ष में नहीं रहे। आरसीबी के खिलाफ हार के बाद मैच के बाद पंत कहा कि किसी भी टीम को एक टी-20 मैच जीतने के लिए 40 ओवर तक अच्छा क्रिकेट आखिरकार आपको 40 ओवर का अच्छा क्रिकेट खेलना ही पड़ता है। 20 ओवर अच्छा खेलकर आप टी20 मैच नहीं जीत सकते और यही हमारी कहानी रही है। टूर्नामेंट से पहले हमारे कई प्लेयर्स चोटिल हो गए, जिसका खामियाजा हमें पूरे सीजन भुगतना पड़ा।

पंत ने इस दौरान ये भी बताया कि उन्हें क्या क्या पॉजिटिव चीजें मिली। LSG के कप्तान ने कहा कि जिस तरह से उनकी बल्लेबाजी यूनिट ने प्रदर्शन किया है वो काफी शानदार रहा। कुछ गेंदबाजों ने भी इस सीजन टीम के लिए अच्छा किया है। दिग्वेश राठी उनमें से एक हैं, आवेश ने कुछ महत्वपूर्ण ओवर फेंके। टीम को मौके मिल रहे थे लेकिन वह इसे लंबे समय तक बरकरार नहीं रख पाए।

आईपीएल 2025 में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए पंत

लखनऊ ने मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदा था। उसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें बड़ी उम्मीदों के साथ कप्तान भी बनाया। लेकिन वह कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। पंत इस सीजन शुरू के 12 पारियों में सिर्फ 151 रन बना पाए थे। लेकिन RCB के खिलाफ आखिरी लीग मैच में उन्होंने शतक लगाकर अपने आंकड़ों में सुधार किया। उन्होंने पूरे सीजन में कुल 14 मैचों की 13 पारियों में 24.52 के औसत से 269 रन बनाए। उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 118 रन रहा।

Latest Cricket News



[ad_2]
‘आप 20 ओवर अच्छा खेलकर टी-20 मैच नहीं जीत सकते’- ऋषभ पंत ने RCB से हारने के बाद दिया ऐसा बयान

Asian Athletics Championships: Mixed 4×400 relay retains gold Today Sports News

Asian Athletics Championships: Mixed 4×400 relay retains gold Today Sports News

गुलाम नबी आजाद ने कुवैत से खुद बताया- कैसी है हालत? PM मोदी ने किया फोन Politics & News

गुलाम नबी आजाद ने कुवैत से खुद बताया- कैसी है हालत? PM मोदी ने किया फोन Politics & News