[ad_1]

ऐसे ऑन करें. Settings > Security > Two-Factor Authentication > ऑन करें और निर्देशों को फॉलो करें. अगर कोई व्यक्ति आपको डीएम या कमेंट्स में परेशान कर रहा है लेकिन आप उसे ब्लॉक नहीं करना चाहते, तो आप उसे ‘Restrict’ कर सकते हैं. इससे न तो उन्हें पता चलेगा कि आपने उन पर कोई रोक लगाई है और न ही वे आपकी पोस्ट्स पर खुलकर इंटरैक्ट कर पाएंगे.

ऐसे ऑन करें: उस व्यक्ति की प्रोफाइल पर जाएं. ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर टैप करें. ‘Restrict’ चुनें. Instagram आपको ऐसा विकल्प देता है जिससे आप गालियों या अपमानजनक भाषा वाले कमेंट्स को छुपा सकते हैं. इसमें AI की मदद या कस्टम कीवर्ड फिल्टर का इस्तेमाल होता है. ऐसे ऑन करें: Settings > Privacy > Hidden Words, ‘Hide Comments’ और ‘Custom Word Filter’ को ऑन करें

अक्सर ट्रोलिंग या स्पैम में आपको टैग किया जा सकता है. इससे बचने के लिए तय करें कि आपको कौन टैग या मेंशन कर सकता है. ऐसे ऑन करें: Settings > Privacy > Tags/Mentions, यहां ‘People You Follow’ या ‘No One’ का विकल्प चुनें.
Published at : 24 May 2025 03:21 PM (IST)
Tags :
टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी
टेक्नोलॉजी वेब स्टोरीज
[ad_2]
आप भी चलाते हैं Instagram तो अभी ऑन कर लें ये 5 सेटिंग्स! कभी हैक नहीं हो पाएगा अकाउंट